• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम ने देखी “कागज पर उकेरी बदलते गाँव की तस्वीर”

ByBKT News24

Dec 17, 2024


 

** वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम ने देखी “कागज पर उकेरी बदलते गाँव की तस्वीर”

** झाँसी के गांव को पानीदार बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम ने की सराहना

** वर्ल्ड बैंक सपोर्ट मिशन के अंतर्गत वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम ने बबीना की ग्राम पंचायत ढिकौली में बनी जल संरचनाओं का निरीक्षण किया

** टीम के सदस्यों ने अटल भूजल योजना से नव निर्मित रेन वाटर हार्वेटिंग, चैकडेम एवं अमृत सरोवर का अवलोकन कर सामुहिक प्रयासों से हो रहे बदलाव को जाना

** टीम के सदस्यों का ग्रामीणों ने किया पारंपरिक ढंग से स्वागत, ललाट पर चंदन लगाया और पहनाई पुष्पमाला

आज जनपद झाँसी में मंगलवार को वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम ने वर्ल्ड बैंक सपोर्ट मिशन के अंतर्गत अटल भूजल योजना के गांव में बनी जल संरचनाओं का निरीक्षण कर हो रहे कार्यों की मौके पर समीक्षा करते हुए टीम ने विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत ढिकौली में नव निर्मित रेन वाटर हार्वेटिंग, चैकडेम एवं अमृत सरोवर का अवलोकन कर झाँसी के गांव को पानीदार बनाने के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की।
टीम के सदस्यों का पंचायत भवन परिसर में ग्राम वासियों से टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से संवाद कर अटल भूजल योजनान्तर्गत तैयार किये गये वाटर बजट, वाटर सिक्योरिटी प्लान एवं कम्युनिटी मोबालाइजेशन सहित पिछले चार वर्षों से ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों के साथ सामुहिक प्रयासों से हो रहे बदलाव को जाना।
अटल भूजल योजनान्तर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार (एनपीएमयू) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रतुल सक्सेना, वर्ल्ड बैंक टास्क टीम लीडर श्री सत्य प्रिया, स्टेट को-आर्डिनेटर श्री अरूण डोभाल, सोशल एक्सपर्ट सुश्री स्वाति डोगरा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर एनपीएमयू, अटल जल सुश्री आकांशा कुशवाहा आदि लोगों की टीम ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन पहुंची।
पंचायत भवन में गांव की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किए और अतिथियों को ललाट पर चंदन का तिलक लगाकर एंव माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने गांव के लाभार्थी किसानों, जल प्रबन्धन समिति के सदस्यों, प्रगतिशील किसानों आदि से योजना से सम्बन्धित तरह-तरह के प्रश्न पूछे, जिसका ग्राम वासियों खासकर महिलाओं ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, अटल भूजल योजना के प्रयास से न केवल अब लोगों में व्यवहार परिवर्तन दिखने लगा है, बल्कि सामुहिक भागीदारी एवं उनके प्रयासों से गांव का भूजल स्तर करीब 02 मीटर तक बढ़ गया है।
कागज पर उकेरी बदलते गांव की तस्वीर को टीम के सदस्यों ने एक-एक करके ग्राम वासियों खासकर महिलाओं से अटल भूजल योजना से हो रहे बदलाव के बारे में जाना। इस बीच गांव की महिलाओं ने चार्ट पेपर पर गांव के जल-बजट के बारे में विस्तार से बताया,साथ ही कागज पर पिछले चार वर्षां से गांव में होने वाले परिवर्तन की जानकारी दी। महिलाओं ने चार्ट पेपर पर एक ओर जहां गांव की भू-भौलिक स्थिति के अनुसार परम्परागत जल श्रोतों के साथ नव निर्मित जल संरचनाओं को दर्शाया तो वहीं लाभार्थी किसानों के खेत में लगे सिप्रंकलर को भी दिखाया।
इस मौके पर वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम सदस्यों ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश दिया। टीम के सदस्यों ने पंचायत भवन के आगे करीब 63 लाख से बने नव निर्मित अमृत सरोवर (बड़ा तालाब) का अवलोकन किया। इस बीच उन्होंने तालाब के किनारे पौधारोपण कर पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद टीम शमशान घाट के निकट 35 लाख रूपये की लागत से बने चैकडेम/रपटा का निरीक्षण किया। उनके साथ मौके पर लद्यु सिंचाई विभाग के अघिशासी अभियंता श्री अश्विनी सिन्हा, सहायक अभियन्ता श्री मानवेन्द्र सिंह एवं अवर अभियन्ता नाथीराम ने टीम के सदस्यों को तालाब एवं चैकडेम के निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम जानकारी दी।
टीम द्वारा भ्रमण के पश्चात् विकास भवन में स्थित सभागार में टीम के सदस्यों ने प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद के साथ बैठक कर जनपद में अटल भूजल योजना के कार्यों की प्रगति को जाना। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वाटर सिक्युरिटी प्लान 2024-25 में प्रस्तावित (डिमांड एंड सप्लाई साइड) के कार्यों (कन्वर्जेन्स एवं इंसेंटिव) के कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट साझा की।
इस मौके पर भूगर्भ जल विभाग लखनऊ से आये अधिशासी अभियन्ता श्री अमोद कुमार, सहायक अभियन्ता श्री आदित्य कुमार पाण्डेय, सीनियर जियोफिजिसिस्ट श्री अंकुर श्रीवास्तव, परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सचिव डॉ. संजय सिंह, स्टेट आईईसी एक्सपर्ट श्री साकेत श्रीवास्तव, श्रम एवं रोजगार आयुक्त श्री शिखर श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी श्री प्रशांत सिंह, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान चिरगावं के प्राचार्य डाॅ. प्रदीप राघव, नोडल अधिकारी श्री मनीष कुमार कनौजिया, आईईसी एक्सपर्ट श्री मोहम्मद हैदर, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट श्री शैलेश कुमार सिंह, श्री राजकुमार, श्री इन्द्रसेन वर्मा, श्री पंकज गौतम के अलावा ग्राम प्रधान, जल प्रबन्धन समित के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
_________________

 


error: Content is protected !!