संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
बामौर(झांसी)। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (डीएमएचपी) के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय,ब्लॉक प्रमुख बामौर चंद्रभान अहिरवार तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कैंप का संचालन डॉक्टर रविशंकर (एसीएमओ,नोडल एनसीडी) एवं डॉक्टर विमल कुमार (एमओआईसी,बामौर) के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर सीएचसी के कर्मचारी,सी.एच.ओ.,आशा बहुओं और बामौर ब्लॉक के स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट,दीक्षा भारद्वाज और किशोर परामर्शदाता,शिवेंद्र सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सामान्य समस्याओं के साथ-साथ उन्होंने अवसाद, चिंता विकार,सिज़ोफ्रेनिया, ओ.सी.डी.,ऑटिज्म और बौद्धिक विकासात्मक विकार (IDD) जैसे मानसिक विकारों के लक्षण,कारण और उपचार सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को झांसी जिले में उपलब्ध मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और टेली-मनोस (Tele-MANAS), जो 24×7 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन (14416) है, के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया गया। शिविर में जानकारीपूर्ण सत्रों के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित रोगियों को भी देखे गया। शिविर का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए समय पर सहायता प्राप्त करने के महत्व को समझना और ग्रामीण क्षेत्रों में उपयुक्त उपचार तक पहुंच सुनिश्चित करना था। जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया इसके उपरांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत अवार्ड प्राप्त होने पर आज सीएचसी बामौर में चिकित्सकों और कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें सीएचसी बामौर,गरौठा,पीएचसी खडेनी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर इसकिल के स्टाफ को इस योजना में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डे द्वारा सम्मानित किया गया। अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने बताया की पहली बार जनपद की सात सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड मिला है। जिसमें सीएचसी
बामौर को जनपद में प्रथम स्थान मिलने पर 1 लाख का पुरस्कार प्रदान किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों के बेहतर रख रखाव को लेकर शुरू की गई। कायाकल्प अवार्ड योजना में इस बार जनपद के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन हुआ है। इनमें बामौर सीएचसी झाँसी मंडल में अंकों के आधार पर टॉप पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय,आरसीएच के नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉक्टर एनके जैन ने कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने वाली सभी सीएचसी के डॉक्टर और स्टाफ को बधाई देते हुए इसी प्रकार कार्य करने की अपेक्षा की है।
कायाकल्प अवार्ड योजना के जिला सलाहकार डॉक्टर मनीष खरे ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों को तीन चरणों में आठ बिंदुओं को परखती है टीम जिसमे अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई,बायो मेडिकल निस्तारण,ईको फ्रेंडली, इन्फेक्शन कंट्रोल,सहयोगी सेवाएं,स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ अस्पताल के चहारदीवारी के बाहर की व्यवस्थाओं को देखा जाता है। प्रत्येक की अलग-अलग मार्किंग की जाती है और उसी के तहत स्वास्थ्य इकाई को कायाकल्प की प्रथम,द्वितीय और तृतीय श्रेणी के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है जिसके आधार पर आज बामोर मे चिन्हित इकाइयों के अधिकारी,कर्मचारीयों क़ो परुस्कृत किया गया। जिसमे जनपद स्तर से डॉक्टर अंशुमान तिवारी,ऋषिराज सिंह डी.पी. एम,प्रशांत कुमार डी.सी.पी.एम, पवन कुमार डी.ए.एम,विजय श्री शुक्ला डी.एच.ई.ओ,रामबाबू डी. ई,आई. सी मैनेजर, ब्रजेन्द्र कुमार के साथ साथ जनपद की अन्य सामुदायिक स्व केन्द्रो के अधीक्षक मौजूद रहे तथा ब्लॉक स्तर से खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर से डॉक्टर अमित वर्मा,डॉक्टर वैशाली शर्मा, डॉक्टर विजय शंकर, डॉक्टर मुकेश कुशवहा,डॉक्टर सफिया खातून,त्रिभुवन सिंह,शशिकांत, अरुण कुमार,अबधेश,संगीता, प्रदीप,अशोक खरे,विनोद कुमार, सुनीता कुमारी,रविंद्र कुमार,श्वेता सिंह, शिवानी,बेबी,उर्मिला, आजाद,कमलेश,देवेंद्र,लक्ष्मण, नीतेश,प्रिंस,रोहित अग्रवाल, अशोक यादव,पी के राव आदि उपस्थित रहे। अंत मे डॉक्टर विवेक सोनी द्वारा कार्यक्रम का समापन कर समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन शैलेश यादव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया।