• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में 08 नयी सहकारी समितियों को बांटे गये पंजीयन प्रमाण पत्र सहकार से समृद्धि

ByBKT News24

Dec 25, 2024


झॉसी। भारत रत्न मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नवीन सहकारी समितियो के गठन के लिये चलाये जा रहे अभियान के पहले चरण में आज देश भर में गठित 10 हजार से ज्यादा नवीन गठित सहकारी समितियों को वितरित किये गये पंजीयन प्रमाण पत्र दिये जाने की श्रखला में आज यहाँ जिला सहकारी बैंक लि० झॉसी के अटल सभागार में झॉसी जनपद में नवगठित सहकारी 08 सहकारी समितियों को उनके पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। आज भव्य कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरूण पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जयदेव पुरोहित, झॉसी मण्डल के उपायुक्त सहकारिता श्री अजीत कुमार सिंह, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री भूपेश पाल, पराग डेयरी के महाप्रबन्धक श्री आर० के० वर्मा, दुग्धशाला विकास अधिकारी डा० सत्येन्द्र सिंह, उपनिदेशक मत्स्य श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक श्री कामता प्रसाद ने संयुक्त रूप से बी० पैक्स बंगरा बंगरी, मत्स्य पैक्स एरच व तेजपुरा घुराट तथा दुग्ध सहकारी समिति लि० गुढा, टुडयन, छिरौरा, मदरवास व एरच समितियो के उपस्थित प्रतिनिधियो को पंजीयन प्रमाण सौपे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरूण पाण्डेय ने नवगठित समिति के प्रबन्धको उनके आगे आने वाली जिम्मेदारियो के बारे में अवगत कराया उपायुक्त सहकारिता श्री अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सहकारी समिति के प्रबन्धको की शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री भूपेश पाल ने बताया कि जनपद में पंचायत स्तर पर समितियो के गठन का कार्य और तेज गति से किया जायेगा और समितियो को बिज़नस प्लान मे प्रवीण किया जायेगा। जिला सहकारी बैंक झॉसी के अध्यक्ष श्री जयदेव पुरोहित ने अपने सम्बोधन में देश एवं प्रदेश के सरकारो द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को अभूतपूर्व बताया। इस मौके पर बैक के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रजीत सिंह एवं संचालक गण श्री पुरुषोत्तम दत्त स्वामी, श्री मानसिंह पटेल, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री बृजेन्द्र सिंह, श्री विनोद गौतम,श्रीमती सोनिया, अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री अखिलेश कुमार, श्री ओमप्रकाश चौरसिया, श्री संतोष शाक्यवार, श्री प्रमोद मिश्रा, श्री आशुतोष शर्मा श्री राजेन्द्र सिंह अनुभाग अधिकारी श्री श्रवण कुमार पटेल, श्री संजीव सिंह, श्री मोतीलाल प्रजापति, श्री अलौकिक प्रताप सिंह गौर, श्री मुकेश कुमार, श्री गजेन्द्र प्रताप, श्रीमती मोनिका शिवहरे, निशी श्रीवास्तव, श्री धनंजय वैश्वार, उपमहाप्रबन्धक श्रीमती दीपमाला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय सिंह ने किया एवं आभार महाप्रबन्धक श्री कामता प्रसाद ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!