• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

PDA जनसंवाद पंचायत का आयोजन वार्ड नंबर 39 में किया गया

ByBKT News24

Dec 27, 2024


झांसी। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर PDA जनसंवाद पंचायत का आयोजन वार्ड नंबर 39 में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद वशिष्ठ उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अनस मकरानी ने की। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेन्द सिंह दांगी शोएब कबीर ख़ान जाकिव परवीन यादव दीपक यादव महिपथ झाँ आदि लोग मोजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि पीडीए समाज के लोगो को उनके अधिकारों को बताने व हक की लड़ाई को लड़ने के लिए जागरूक करने कि आवश्यकता है। भाजपा सरकार लगातार पीडीए समाज के लोगो का अधिकार छिनकर उन्हें कमजोर करने पर अमादा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनस मकरानी ने कहा की बाबा साहब के संविधान की सुरक्षा के लिए हम सब एक हैं सभी एकजुट होकर भाजपा का सफाया करेंगे।संचालन आरिफ़ ख़ान ने किया


error: Content is protected !!