• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24


दिव्यांग पीड़ित श्रीराम एक साल से प्रशासन के आला अधिकारियों के दर दर लगा रहा चक्कर आज तक नही मिला न्याय

बांदा। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच प्रार्थना पत्र के माध्यम से मीडिया से रूबरू होकर दिव्यांग श्रीराम प्रजापति निवासी काशीराम कालोनी हरदौली घाट बांदा ने बताया की मेरा मोबाइल 6 जनवरी 2024 को दबंगों द्वारा जबरदस्ती मारपीट कर इंद्रा नगर से छीन लिया गया था मैने शिकायती पत्र लेकर सिविल लाइन पूर्व चौकी इंचार्ज दान बहादुर पाल को दिया था वही श्रीराम प्रजापति ने आरोप लगाया की चौकी इंचार्ज दान बहादुर पाल द्वारा मुझे गंदे गंदे शब्दो का प्रयोग करते हुए मारने पर उतारू हो गए थे।पीड़ित द्वारा बताया गया की मैने सभी उच्च अधिकारियों न्याय की गुहार लगाई तो पूर्व चौकी इंचार्ज परवेज अहमद ने मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई कहा की मैने सभी उच्च अधिकारियों से न्याय मांग चुका हूं लेकिन आज तक सभी ने झूँठा आश्वासन दिया है।पीड़ित ने बताया की मेरा मोबाइल छीने हुए एक साल हो गया लेकिन न तो मेरे मोबाइल को बरामद किया गया न ही पूर्व चौकी इंचार्ज दान बहादुर पाल के उपर कोई कार्यवाही की गई। उसने पुलिस अधीक्षक से मिल प्रार्थना पत्र के साथ कहा की अगर मेरा मोबाइल 24 घंटे के अंदर दिलाया जाए और मेरे साथ अभद्रता करने वाले पूर्व चौकी इंचार्ज को निलंबित किया जाए अन्यथा की स्थित में मैं अपने दिव्यांग साथियों समेत अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाऊंगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।


error: Content is protected !!