• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रांशु गुप्ता को न्याय दिलाने की मांग, जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ,जिलाध्यक्ष बांदा सहित सैकड़ों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

ByBKT News24

Dec 26, 2024


बांदा। जिले में प्रांशु गुप्ता की आश्चर्यजनक परिस्थितियों में हुई मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। जदयू जिला अध्यक्ष बंडा उमाकांत सविता व जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रांशु गुप्ता को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मामले की गहन जांच कराने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता

इस दौरान शालिनी सिंह पटेल के साथ जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने प्रांशु गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया। कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई।

मई महीने में हुई थी रहस्यमयी मौत

गौरतलब है कि प्रांशु गुप्ता की मौत बीते मई महीने में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था। शुरू में इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन प्रांशु के परिजनों ने इसे साजिश करार देते हुए न्याय की मांग की थी।फोरेंसिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए फॉरेंसिक जांच में रिपोर्ट आई की मौत का कारण विषाक्त पदार्थ पाया गया।फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो इस मौत को हत्या की ओर इशारा करते हैं। रिपोर्ट के आधार पर शालिनी सिंह पटेल ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

नेत्री की चेतावनी

शालिनी सिंह पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई और दोषियों को सजा नहीं मिली, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ प्रांशु गुप्ता का मामला नहीं है, बल्कि यह न्याय और सच्चाई के लिए हमारी लड़ाई है।”

प्रशासन ने दिया भरोसा

एसपी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए मामले की पुनः जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आम जनता में भी आक्रोश

इस घटना ने न केवल प्रांशु गुप्ता के परिवार, बल्कि आम जनता को भी आक्रोशित कर दिया है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इस युवा की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है।

न्याय की आस

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रशासन आम जनता को न्याय दिलाने में सक्षम है। प्रांशु गुप्ता के परिवार और समर्थकों को अब प्रशासन की अगली कार्रवाई का इंतजार है। ज्ञापन में सम्मिलित जदयू पदाधिकारी उमाकांत सविता जदयू जिला अध्यक्ष जदयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल जिला करण सिंह सोनू गुप्ता, गंगा देवी, नगर विकास जदयू जिला अध्यक्ष काशी प्रसाद दिव्यांग प्रकोष्ठ जेडीयू जिला अध्यक्ष श्रीराम प्रजापति शालिनी सविता रामबाई संजय अकेला मंजू देवी गुप्ता हजरत अली जदयू जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पंकज सिंह दीनानाथ प्रजापति ज्योति मौर्य प्रशांत मंगल मति नुसम्मदा खान फिरोज खान आदि।


error: Content is protected !!