उरई सदर विधायक गौरी शंकर बर्मा ने गरीबो कंबल वितरित कर बैरागढ मे माँ शारदा माई के दर्शन कर आशीर्वाद लिया
*कोंच(जालौन)* आज बुधवार को नववर्ष के मौके पर ग्राम सिद्ध पीठ बैरागढ़ धाम में उरई सदर के भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इस सर्दी के मौसम मे गरीब लोगो को कंबल वितरित किये इस सर्दी के मौसम मे गरीब लोगो को कम्बल मिलने पर उनके चेहरे खिल गए इस अवसर पर सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा ने कहा की प्रदेश मे योगी सरकार गरीबो के लिए बहुत कुछ कार्य कर रही है इस सर्दी के मौसम मे कोई भी व्यक्ति कम्बल पाने से नही रहेगा सबको कम्बल दिये जा रहे उन्होंने कहा की मेरा प्रयास रहता है की कोई भी व्यक्ति उनसे नाराज अथवा दुखी न रहे उन्होंने नये वर्ष पर शुभकामनाएं दी है