तिलक नगर में चल रहे स्वामी विवेकानंद वर्सेटाइल स्कूल में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती जी का पूजन व जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीली मिष्ठान पीली माला पीला चंदन, पीले फूल मां सरस्वती जी को अर्पित किए गए व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती जी का पूजन किया गया व सरस्वती जी की वंदना का गायन भी किया गया। व कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री जीतू पाटकार जी, प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना पटेल कार्डिनेटर पायल गौतम, अरस्तु सर,समीर सर, सुमित सर अंजलि मैंम वैष्णवी मैंम,रितिका मैंम प्रिंसी मेंम इकरा मैम, रामसर संजय सर, शकुंतला चाची व समस्त स्टाफ ने मां सरस्वती जी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।