झांसी। शीशराम मीणा एवं उसकी टीम ने बताया कि मीना ट्रेन मैनेजर सोशल ग्रुप जो उनके द्वारा चलाया जा रहा है जो समय समय पर सोशल कार्य करता रहता है अब उनकी टीम ने नए वर्ष (2025 ) को दूसरे अंदाज में सेलिब्रेट किया गया है जो यह है कि झांसी एवम आसपास हाइवे पर जरूरतमंद और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है साथ ही “कुष्ठ रोग आश्रम ” और वृद्ध आश्रम (महिलाओं का)में जाकर राशन सामग्री एवं कंबल दे कर छोटा सा सहयोग किया गया है ।रात्रि 9:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक चार दिन से कंबल वितरण किए जा रहे हैं।एलाइट चौराहा, रेलवे स्टेशन के बाहर एवम आसपास ,बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज और ओवर ब्रिज के नीचे जहां-जहां जिसको जरूरत है बराबर हमारी टीम ने हर संभव जरूरतमंद के पास कंबल और राशन पहुंचाने का कार्य किया है ।हमारा एवं मेरी टीम का कहना है कि हम इस कार्य से किसी को दिखावा या वाही वाही नहीं लेने का कार्य कर रहे है , सोशल मीडिया पर डालने का हमारा उद्देश्य यह है कि हमारे कार्य से प्रेरित होकर इस भवसागर संसार में एक से एक बड़े महादानी और बहुत बड़े पैसे वाले हैं वह लोग हमारे कार्य से प्रेरित होकर अपनी पूंजी का कुछ अंश इन जरूरतमंद लोगों के लिए जरूर सहयोग करें।