• Sun. Jan 18th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण

ByBKT News24

Jan 18, 2026


मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण

** बीएलओ द्वारा पढ़ी जाने वाली आलेख्य सूची/एएसडी सूचियों एवं मतदाताओं से फॉर्म प्राप्त करने संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण

आज भारत निर्वाचन आयोग नई, दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 दिनांक 06.01.2026 को आलेख्य प्रकाशित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को आयोग के निर्देशों के कम में आज दिनांक 18.01.2026 को पूर्वा0 10.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 222-बबीना 223-झांसीनगर, 224-मऊरानीपुर एवं 225-गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आलेख्य मतदाता सूची एवं ए०एस०डी० सूची को पढकर सुनाया गया ।
आयुक्त श्री बिमल कुमार दुबे, झांसी मण्डल, झांसी / रौल प्रेक्षक साथ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 223-झांसीनगर विधानसभा क्षेत्र के द्वारा 223-झांसीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर बी०एल०ओ० द्वारा आलेख्य मतदाता सूची एवं ए०एस०डी० सूची को पढकर सुनाये जाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया, जिसमें मतदेय स्थल संख्या 292 से 300-नेशनल हाफिज सिद्वीकी, झांसी व मतदेय स्थल संख्या 232 से 236-विपिन बिहारी इण्टर कालेज, झांसी व मतदेय स्थल संख्या 237 से 243- विपिन बिहारी सांइस डिग्री कालेज, झांसी व मतदेय स्थल संख्या 227 से 230- बेसिक प्रा०पा०, डीसी, तालपुरा, झांसी एवं मतदेय स्थल संख्या 12 से 13- भौतिक शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, झांसी एवं 14 से 18-शिक्षा संस्थान, यूनिवर्सिटी, झांसी के बूथ लेबिल अधिकारियों के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त बूथों पर समस्त बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर द्वारा आमजनमानस के समक्ष आलेख्य मतदाता सूची एवं ए०एस०डी० सूची को पढकर सुनाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संग 223-झांसीनगर विधानसभा क्षेत्र के द्वारा 223-झांसीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर बी०एल०ओ० द्वारा आलेख्य मतदाता सूची एवं ए०एस०डी० सूची को पढकर सुनाये जाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया, जिसमें मतदेय स्थल संख्या 95 से 100-डी०ए०वी० इ०का०, झांसी व मतदेय स्थल संख्या 79 से 88-राजकीय इण्टर कालेज, झांसी व मतदेय स्थल संख्या 129 से 132-लक्ष्मी व्यायाम मंदिर, झांसी एवं 307 से 311-सरस्वती शिशु मंदिर, दीन दयालनगर, झांसी के बूथ लेबिल अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त बूथों पर समस्त बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान उक्त बूथों पर समस्त बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर द्वारा आमजनमानस के समक्ष आलेख्य मतदाता सूची एवं ए०एस०डी० सूची को पढकर सुनाया गया।
बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली पढे जाने संबंधी कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा जनपद में मतदेय स्थलों के भ्रमण / निरीक्षण हेतु तैनात श्री अविनाश कुमार गौतम, विशेष कार्याधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जनपद की 222-बबीना विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 50 से 52 श्री शाहलाल चन्द्र जैन आदर्श बाल मंदिर, चिरगांव व मतदेय स्थल संख्या 31-32-नगर पालिका परिषद, चिरगांव व मतदेय स्थल संख्या 88-89-कम्पोजिट विधालय, पारीक्षा व मतदेय स्थल संख्या 95-98-कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विधा०, बराटा एवं 223-झांसीनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 79 से 88-राजकीय इण्टर कालेज, झांसी बूथों का भ्रमण कर बी०एल०ओ० द्वारा आलेख्य मतदाता सूची एवं ए०एस०डी० सूची को पढकर सुनाये जाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया।
उक्त के अतिरिक्त जनपदीय अधिकरियों के द्वारा जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित ई०आर०ओ० / ए०ई०आर०ओ० के द्वारा बूथों का भ्रमण कर बी०एल०ओ० द्वारा पढी जाने वाली आलेख्य सूचियों / एएसडी सूचियों एवं मतदाताओं से फार्म प्राप्त करने संबंधी कार्यों का भ्रमण / निरीक्षण किया गया ।
जनपद में बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने बूथों पर आलेख्य मतदाता सूचियों एवं ए०एस०डी० सूचियों को पढकर सुनाया गया तथा मतदाता सूची में खराब फोटो, डबल नाम व मतदाता के सम्बन्ध में त्रुटियों को चिन्हित किया गया तथा युवा एवं अर्ह मतदाताओं के फार्म-6 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 घोषणा पत्र के साथ भरवाकर मतदाताओं से प्राप्त किये गये।
इस अवसर पर विभिन्न बूथों पर विभिन्न अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सम्मानीय मतदाता उपस्थित रहे।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!