झांसी। रानी लक्ष्मी बाई शक्ति संस्थान द्वारा भीषण सर्दी को देखते हुए अनुपम गुप्ता की अध्यक्षता में एवं रजनी वर्मा प्रभा गुप्ता के संरक्षण में रात 8:00 से 12:00 तक सड़क किनारे सो रहे भाई बहनों को 108 कंबल 51 स्वेटर और 108 मोजे वितरित की गये. संस्था के सदस्य जब सड़कों पर निकले और ठिठुरन भरी सर्द रात में सर्दी से बेहाल भाई बहन और बच्चों को जब स्वेटर मोजे और कंबल दिए तो दिल को बहुत ही सुखद अनुभव हुआ। कोई कोई भाई बहन के पास तो स्वेटर तक नहीं था यह देखकर संस्था के सदस्यों की आंखें नम हो गई। बस और फिर उन्हें स्वेटर पहनाया तो उनकी भाव पूर्ण आशीर्वाद और खिला चेहरा देखकर दिल को बहुत ही सुकून मिला।इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुपम गुप्ता रजनी वर्मा, प्रभा गुप्ता, एकता गुप्ता, मनीषा गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव पार्षद, राजेश गुप्ता ,उत्कर्ष गुप्ता, शिखा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।