संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय (झांसी)। शीत लहर को देखते हुए उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने आज बुधवार की रात्रि सरकारी अस्पताल के अंदर बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया और रजिस्टर को देखा। फिर उन्होंने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण कर दवा वितरण कक्ष से लेकर रजिस्टर चेक किए और उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने कस्बा गुरसरांय में घूमकर गरीब,असहाय व बेसहारा लोगों को कंबल देकर ठंड से दिलाया निजात। कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर छाई मुस्कान। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने पैदल चलकर जगह-जगह देखी अलाव व्यवस्था और उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी के लगातार निरीक्षण से लेकर गरीब,असहाय व बेसहारा लोगों के बीच पहुंचकर उनके साथ खड़े दिखते हैं। कस्बा वासी उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की प्रशंसा कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए यह पहल समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए की गई है। दिव्यांग,असहाय एवं गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है।