जनपद के प्रत्येक किसान को बनवानी होगी फार्मर रजिस्ट्री, कृषि विभाग को दी गई जिम्मेदारी
जनपद में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, नहीं होगी किसानों को समस्या
70 वर्ष से अधिक आयु के किसान को भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, करा सकेंगे 05 लाख रुपये तक फ्री इलाज
किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें:- सीडीओ
किसान बैठक में किसानों से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारी बैठक में प्रतिभाग करें, अनुपस्थित रहने पर होगी कार्यवाही
झांसी। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने किसान दिवस अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसान दिवस बेहद संवेदनशील एवं अति महत्वपूर्ण है। इसमें अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित किसानों के मध्य उन्होंने कहा कि किसान इस अवसर पर अधिक से अधिक समस्याएं उठाएं ताकि किसान दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना और समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को कैसे लाभदायक बनाया जाय, उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।किसान बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने उपस्थित किसानों से कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री जल्द-सी जल्द तैयार करा लें। जनपद में लगातार ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त होगा। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाते हैं तो योजनाओं के लाभ से वंचित रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा की कृषि विभाग कि जिम्मेदारी है की जनपद के सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द जनपद के समस्त कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों को दायित्व निर्धारित किए गये हैं। फ़ॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में जिला कार्यक्रम विभाग, मत्स्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग जो सीधे किसानों से जुड़े हुए हैं।सभी को प्रत्येक दशा में क्षेत्र में 10-10 फार्मर रजिस्ट्री तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने हेतु जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा की शासन की महत्वाकांक्षी योजना एग्रीस्टैक के अंतर्गत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी जरूर बनवाएँ ताकि किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त हो सके।प्रत्येक माह की तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बिंदुओं को किसानों के साथ साझा किया।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री योगेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री रमा कांत दीक्षित, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री दीपक कुशवाहा, श्री लल्ला सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।