• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ

ByBKT News24

Sep 18, 2024


झाँसी। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में श्री बालाजी मंदिर अग्रवाल गार्डन थाना प्रेमनगर नगरा में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का मंगल कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम वैदिक आचार्यो द्वारा श्रीमद भागवत पुराण एवं मंगल कलश का पूजन-अर्चन मुख्य संयोजक श्रीमती मधु श्री अनिल अग्रवाल मुख्य परीक्षित श्रीमती नंदा कैलाश चंद्र मालवीय,मुख्य यजमान हरीश बीटू राय,करन राय,अमित राय,आलोक राय,आशीष राय,मंगेश मसराम,रुद्रप्रताप सिंह ने किया। मंगल कलश यात्रा कथा स्थल अग्रवाल गार्डन से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण में थाना प्रेमनगर,नैनागढ़,शंकर जी का मंदिर,हरदौल मार्ग, खेरा से होती हुई कथा स्थल पर कलश यात्रा का विश्राम हुआ साथ ही मंगल कलश यात्रा का बीच बीच मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया। मंगल कलश यात्रा में ढोल,डी.जे.,बैंड,बग्गी,घोड़े, सहित भगवान की दिव्य झाँकी कलश यात्रा में रही। और मुख्य कथा व्यास रामकथा एवं श्रीमद भागवत कथा के सरस प्रवक्ता राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य पं.श्री पुष्पेंद्र दुबे जी महाराज ने कहा कि कलयुग में श्रीमद भागवत साक्षात् श्री हरि कृष्ण का रूप है। पावन ह्दय से इसका स्मरण करने मात्र से यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है। भागवत कथा के श्रवण करने मात्र से प्राणी का कल्याण होता है। व्यक्ति भवसागर के पार होता है। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से उपेंद्र बबेले,प्रयांशु अग्रवाल,रामसेवक,ठा.ऋषभ सिंह,हिमांशु नेगी,रानू महाराज,साहिल साहू,राघव पाठक,केदार राय,अभय बुंदेला,मानसिंह,रूपेश साहू,रौनक गौर,सचिन शाक्या सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल झाँसी ने किया। अंत मे आभार पं.चंद्रशेखर दुबे जी महाराज महंत श्री बालाजी मंदिर थाना प्रेमनगर झाँसी ने किया।


error: Content is protected !!