बजरंग कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन
झांसी। आज बजरंग कॉलोनी में यज्ञ एवं भागवत कथा की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 251 महिलाएं सर पर कलश रखकर चल रही थी पूरी बजरंग कॉलोनी में कलश यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ घूमी तत्पश्चात यज्ञ में बैठने वाले लोगों का प्रायश्चित कर्म करवाया गया ज्ञात्व्य हो कि परम पूज्य सद गुरुदेव भगवान श्री सत्यमित्रानंद गिरि जी की प्रेरणा से बजरंग कॉलोनी में समन्वय देवालय की स्थापना की गई है जिसमें शिव दरबार राम दरबार राधा कृष्ण एवं दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं इस कार्यक्रम में दिनांक 24 जनवरी से हवन एवं श्रीमद् भागवत की कथा प्रारंभ होगी जो सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगी हवन सुबह 8ः00 बजे से 11ः30 तक और सांय सत्र में 3 से 5 बजे तक चलेगा जो प्रतिदिन दिनांक 30.01.2025 तक होगा । यज्ञ के मुख्य यजमान संजय दुबे हैंइस अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से संजय दुबे, अनिल खरे, अरविन्द कुमार नगाईच, यशवन्त दुबे, श्रयान्श दुबे, अवधेस निरंजन, डा0 पंकज सौनकिया, डा0 प्रभात चौरसिया, रागिनी नगाइच, राधा दुबे, डा0 साकेत चौरसिया, विकाश गोयल, अन्नू गोयल, डा0 मुकुट निरंजन, डॉ नीरज श्रीवास्तव डॉक्टर प्रभात चौरसिया डॉक्टर साकेत चौरसिया नेता अवस्थी डा0 विशाल गोयल, विष्णु यादव (पार्षद), संजू गुप्ता, गोलू रायकवार अर्पित सिंह नीरज श्रीवास्तव दीपक वर्मा अनु गोयल मोनिका गोयल सुशील निरंजन अभिलाष निरंजन दीपाली अग्रवाल रानी द्विवेदी मीना गुप्ता रोशनी सीता द्विवेदी स्नेहा डलवानी पुनीता श्रीवास्तव रिंकी श्रीवास्तव राजाराम वर्मा रेखा वर्मा अनीता चौरसिया बबीता कमल वर्षा भूमि सुषमा मालती हेमा रेखा जय शुभा तिवारी हर्ष मोटवानी रैना नागमणि आदि उपस्थित रहे।