• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गांव चलो अभियान के तहत युवाओं को जोड़ेगी बसपा: लालाराम अहिरवार

ByBKT News24

Jan 22, 2025


गांव चलो अभियान के तहत युवाओं को जोड़ेगी बसपा: लालाराम अहिरवार

झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को पार्टी की जिला स्तरीय बैठक होटल प्रकाश रीजेंसी में संपन्न की गई। बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य झांसी मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार, मुख्य मंडल प्रभारी रामबाबू चिरगईया, डॉ मदन राम गौतम, धीरेंद्र चौधरी, मानवेंद्र पटेल, जिला प्रभारी कैलाश पाल,अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू सिंह ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने कहा बहुजन समाज पार्टी गांव चलो अभियान शुरू करके सर्व समाज के युवाओं को बसपा से जोड़ने का काम करेगी मुख्यमंत्री प्रभारी रामबाबू चिरगईया जी ने अपने संबोधन में कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है सर्व समाज का मान सम्मान अगर कहीं सुरक्षित है तो बहुजन समाज पार्टी में अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति पूंजी पतियों को बढ़ावा देने वाली है। इस मौके पर मंडल प्रभारी अनीश रायन , मदनलाल अहिरवार,जिला प्रभारी शक्ति दिन श्रीवास बी डी फुले, पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार,पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पाली,पूर्व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विपिन सिंह अमित वेंदया, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजपूत, ओमप्रकाश सविता, हरिशंकर लल्ला यादव पसौरा, आदि कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर झांसी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, बबीना विधानसभा अध्यक्ष धन प्रसाद अहिरवार, गरौठा विधानसभा अध्यक्ष अनिल सरदार, मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष श्रेयांश दिनकर, विधानसभा उपाध्यक्ष तबरेज मंसूरी, परशुराम फौजी, वंदना अहिरवार, संजय श्रीवास, रघुवीर पाल, जमुना पाल गरौठा, राजेश राव, दुर्गेश नंदिनी, सुरेंद्र श्रीवास अहिरवार, रिंकू एडवोकेट, राजेंद्र भोजला, चंद्रशेखर गुदरी, महेंद्र चौधरी, अवधेश ककवारा, संतराम भटपुरा, बिंदा सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक का संचालन जिला महासचिव उत्कर्ष साहू ने किया। आभार शंकर बाल्मिक बबीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!