झाँसी। प्रेमनगर नगरा हाट के मैदान में स्थित नगर कोट श्री हनुमान मंदिर पर भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर एवं गौ सेवा समिति नगरा के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या धाम में विराजमान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्रीराम स्तुति,श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम मुख्य संयोजक समिति अध्यक्ष पं.सियारामशरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। जिसमे सर्वप्रथम प्रभु श्री राम का पूजन-अर्चन किया गया उसके पश्चात 251 दीपों से दीपोत्सव किया गया उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेश मिश्रा,इंद्रपाल सिंह खनूजा,दीपक तिवारी,आदेश चतुर्वेदी,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,रानू महाराज सहित आदि लोग उपस्थित रहे। अंत मे आभार दीपचंद्र ने किया।