• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

दीपावली बोनस दिलाये जाने के संबंध में

ByBKT News24

Jan 22, 2025


झांसी। निवेदन है कि जनपद झाँसी में कार्यरत बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों का तीन माह गुजर जाने के बाद भी दीपावली बोनस वर्ष 2024 आज तक उनके खातों में प्रेषित नहीं हुआ है जबकि आपके कार्यालय द्वारा पूर्व में सभी खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालयों को बिल बोनस जमा करने हेतु आदेशित किया जा चुका है फिर भी खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय बोनस बिल 2024 जमा करने में कोई रूचि नहीं ले रहे है जो अति खेदजनक है जिस पर हमारा संगठन रोषव्यक्त करता है। अतः श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि दीपावली बोनस 2024 अतिशीघ्र दिलाने की कृपा करें एवं ऐसे लापरवाह खण्ड शिक्षाधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।ज्ञापन देने में ,पवन कुशवाहा, अरविन्द निरंजन,शहजाद खान, निर्मल सिंह,कौशलेन्द्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!