• Mon. Jan 19th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गर्मी के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के कसे पेंच त

ByBKT News24

Jan 19, 2026


गर्मी के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के कसे पेंच

** डीएम ने अब तक समाचार पत्रों में प्रकाशित सभी शिकायतें/ समस्याएं मुख्य अभियंता विद्युत को सुपुर्द कर, दिए निस्तारण करने के निर्देश

** झाँसी ग्रामीण एवं मऊरानीपुर में 33/11के0वी0 के 38 नग वितरण उपकेंद्रों की कुलक्षमता हुई 503 MVA, अब नहीं होगी समस्या

** डीएम ने ओटीएस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के दिए निर्देश

** बिजली आपूर्ति में लापरवाही स्वीकार्य नहीं, ओटीएस कैंप के रोस्टर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

** फीडर वाइफरकेशन एवं ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की जानकारी क्षेत्रवार एक-एक एसडीओ से ली

** जिलाधिकारी ने निर्धारित किया लक्ष्य, ग्रीष्मकाल में उपभोक्ताओं को नहीं होना चाहिए समस्या

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जनपद में आने वाली गर्मी की दृष्टिगत पर्याप्त विद्युत उपलब्धता और निर्वाध विद्युत आपूर्ति पर विभागीय अधिकारियों के कसे पेंच साथ किया गहन मंथन किया। विभागीय कायोॅ की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण क्षमता के साथ संवेदनशील होकर कार्य करने पर बल दिया ताकि क्षेत्र में भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर उन्हें गर्मी से राहत दिला सकें।
जनपद की ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सर्वप्रथम विद्युत वितरण खण्ड झांसी ग्रामीण एवं मऊरानीपुर में तैनात समस्त एसडीओ से उनके क्षेत्र में आने वाले सब स्टेशन और उनकी क्षमता सहित उनके द्वारा क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली उन्होंने बिलिंग तथा बिल्डिंग में आने वाले इशू का निपटान कैसे होता है के विषय में भी पूछताछ की, प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्होंने टीडीएस एजेंसी को मीटर रीडर बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया ताकि समस्त उपभोक्ताओं को समय से विद्युत बिल उपलब्ध कराये जा सके और समय से राजस्व प्राप्त हो।
विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शासन द्वारा जारी स्कीम एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का निर्धारित रोस्टर के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा सके ताकि वह ओटीएस योजना का लाभ उठा सके। एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं नगर के व्यस्ततम चौराहों पर कैंप आयोजित कर उपभोक्ताओं को जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ओटीएस से संबंधित जानकारियां उपभोक्ताओं को पम्पलेट के माध्यम से एवं समाचार पत्रों द्वारा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने झांसी ग्रामीण एवं मऊरानीपुर में आगामी ग्रीष्म ऋतु में निर्वाध विद्युत आपूर्ति किए जाने की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने फीडर वाइफरकेशन एवं एक-एक उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जानकारी ली। उन्होंने ओवरलोडिंग समाप्त करने के लिए नए ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए भूमि की उपलब्धता एवं नई विद्युत लाइन के कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। 
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अबतक विभिन्न समाचारपत्रों में विद्युत समस्या को लेकर प्रकाशित खबर की प्रेस कटिंग मुख्य अभियंता विद्युत को सुपुर्द करते हुए जल्द से जल्द प्राप्त शिकायतें और समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से ट्यूबवेल की समस्या विद्युत आपूर्ति न होने से सिंचाई न होना ट्रांसफार्मर अधिक समय से खराब रहना और अघोषित विद्युत कटौती को लेकर आने वाली समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए ताकि जनसामान्य को आने वाली गर्मी में कोई समस्या न रहे।
बैठक में श्री पुष्कर सिंह अधीक्षण अभियंता ने झाँसी ग्रामीण एवं मऊरानीपुर में विद्युत व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि झाँसी ग्रामीण क्षेत्र में 16 नग 33/11 केवी वितरण उपकेंद्र रक्सा/बाजना, बरुआसागर बैदौरा, बबीना, पारिछा, पूॅछ, शाहजहांपुर, समथर, लोहागढ़ सहित करकोस के तैंतीस केवी उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाते हुए 240 एमवीए कर दी गई है। इसी क्रम में उन्होंने विद्युत वितरणखंड मऊरानीपुर में 22 नग 33/11 केवी विद्युत वितरण उपकेंद्र मऊ टाउन, माता मंदिर, रेवन, सिजारी बुजुर्ग, कटेरा, सकरार, मारकुआं, एरच, गुरसराय,रानीपुर सहित तोड़ी फतेहपुर की क्षमता 263 एमवीए करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के कुल 33 नग उपकेंद्रों की क्षमता अब 503 एमवीए कर दी गई है। भीषण गर्मी के दौरान भी विद्युत की समस्या से निजात मिलेगा और ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर भी खराब नहीं होंगे।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री के पी खान, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण श्री अफरोज आलम, अधीक्षण अभियंता नगरीय श्री पुष्कर सिंह, अधिशासी अभियंता नगर प्रथम श्री वी पी सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण प्रथम श्री रमाकांत दीक्षित, अधिशासी अभियंता ग्रामीण द्वितीय श्री सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता नगरीय द्वितीय श्री रवींद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—————————————

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!