• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में भव्य ध्वजारोहण जनकल्याण पदयात्रा एवं संत मिलन समारोह हुआ संपन्न

ByBKT News24

Jan 25, 2025


झाँसी। सिद्धेश्वर पहाड़ धाम आश्रम के नेतृत्व में भव्य ध्वजारोहण जनकल्याण पदयात्रा एवं संत मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने हेतु भागवताचार्य अनुराग मुनि महाराज दो माह से मौन व्रत रखे हुए थे, जिनकी अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत जनकल्याण पदयात्रा के साथ हुई जो सिद्धेश्वर पहाड़ धाम रसीना से प्रारंभ होकर सिद्ध बाबा धाम मड़ोर पर समाप्त हुई। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण एवं तिलक कर स्वागत किया गया। इस यात्रा में सिद्धेश्वर धाम रसीना क्षेत्रवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। डीजे की धुन पर भक्तगण थिरकते और सनातन धर्म के गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा के समापन पर विशाल संत मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा संत भागवताचार्य अनुराग मुनि महाराज ने कहा इस यात्रा के माध्यम से हम लोगों को जोड़कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हम समस्त सनातन अनुयायियों से आव्हान करते हैं कि वे धार्मिक यात्राओं से जुड़कर पूरे विश्व में सनातन का परचम लहराने में सहयोग करें। इस अवसर पर संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, राजू सेन, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!