• Fri. Jan 16th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा, मंडी सचिव की लगाई क्लास दिए कार्यवाही करने के निर्देश

ByBKT News24

Jan 16, 2026


डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा, मंडी सचिव की लगाई क्लास दिए कार्यवाही करने के निर्देश

** 19 विभागों द्वारा 100 फीसदी शिकायतों का निस्तारण असंतोषजनक पाए जाने पर की नाराजगी व्यक्त

** सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत लगी सोलर लाइट के दिए जांच के आदेश

** सीएम डैश बोर्ड में जनपद की ऑल ओवर 61वीं रैंक, डीएम ने दिए सुधार लाए जाने के निर्देश

** जिलाधिकारी ने दिए जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत हुए सभी पैरामीटर के कार्यों का पुनः सत्यापन कराए जाने के निर्देश

** समस्त विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने के दिए निर्देश

** आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद को मिली 31वीं रैंक, तहसीलों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में सुधार लाए जाने के दिए निर्देश

** सीएम डैशबोर्ड में फैमली आईडी की प्रगति असंतोषजनक, बीडीओ को लक्ष्य निर्धारित करते हुए फैमिली आईडी बनाया जाना सुनिश्चित करें

** योजना का लक्ष्य पूरा करते हुये अधिकारी पोर्टल का स्वयं अवलोकन करे ताकि सही डाटा अपलोड हो

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सीएम डैश बोर्ड विकास कार्य/राजस्व कार्यों की जिला अनुश्रवण पुस्तिका की समीक्षा करते हुए जनपद की ऑल ओवर 29 वीं रैंकिंग होने पर अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कम अंक प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षाकृत रुचि लेकर कार्य करने का सुझाव दिया ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। राजस्व कार्यों में आईजीआरएस में प्राप्त रैंकिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 19 अधिकारियों के 100 फीसदी निस्तारित शिकायतों का फीडबैक असंतोषजनक प्राप्त होने पर संबंधित विभागाध्यक्षों को निस्तारण में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक में विकास कार्यों/ राजस्व कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनेक विभाग अपनी रैंकिंग में सुधार ला सकते हैं,ऐसे विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले और वह उनका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सके। उन्होंने कहा ऐसे विभाग जहां रेगुलर फीडिंग की जाती है, वहां अधिकारी स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करते हुए फीडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी पैरामीटर में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए रैंकिंग सुधारी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन करना अवश्य सुनिश्चित करें।
मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका राजस्व से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए जनपद को प्राप्त 51वीं रैंक पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार के तहत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना में शून्य(0) अंक, मंडी आय में 02 अंक एवं मंडी आवक में 06 अंक प्राप्त कर राजस्व रैंकिंग को नीचे लाने पर मंडी सचिव श्री बब्लू कुमार की क्लास लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में अतिरिक्त ऊर्जा के अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस उन्नति योजना की समीक्षा करते हुए जनपद में अब तक लगी सोलर लाइटों की जांच के आदेश दिए, उन्होंने कहा कि लाइटों का सत्यापन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि लाइट जल रही है अथवा नहीं।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति तथा पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के साथ ही अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ पुन: बैठक करते हुए स्कॉलरशिप के फॉर्म अग्रसारित करवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कॉलेज जहां डेटा पेंडिंग है और यदि छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो संस्थान का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक शिक्षा के तहत ऑपरेशन कायाकल्प में रैंकिंग पर चर्चा करते हुए किए गए कार्य का पुनः सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि स्कूल भ्रमण में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त विद्यालयों में पैरामीटर के अन्तर्गत कराए गए कार्यों का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में संतोषजनक रैंक न पाए जाने पर सुधार लाए जाने के निर्देश दिए और 1721 निस्तारित शिकायतों के फीडबैक में 543 निस्तारित शिकायतों का असंतोषजनक फीडबैक पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण में गुणवत्ता लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बार बार निर्देशों के बाद भी आधिकारी निस्तारित शिकायतों की गुणवत्ता परखने मौके पर अथवा शिकायतकर्ता से फीडबैक नहीं ले रहे हैं। यह किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने माह दिसम्बर में 19 विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित शिकायतों का मुख्यमंत्री कार्यालय से फीडबैक लेने पर सौ फीसदी असंतोषजनक पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने पोर्टल का निरंतर अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें ताकि समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने तहसील स्तर पर भी आईजीआरएस की असंतोषजनक प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।
डीएम द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभाग को योजनान्तर्गत जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपने विभागीय पोर्टल पर विभागीय अधिकारी के निर्देशन में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक विभाग के शासनादेश अंतर्गत विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक सीएम डैशबोर्ड पर संबंधित अधिकारी के प्रदर्शन के अनुसार आगणित किए जाएंगे जिसका प्रयोग मैरिट बेस्ट ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा।
नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के विभिन्न विभागों की योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने ऐसे विभागों को टारगेट किया जिनकी जनपद में रैंकिंग बी,सी,डी श्रेणी में हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं अपने माह के लक्ष्य के दृष्टिगत कार्य करते हुए डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें ताकि रैकिंग को बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी आवेदन लंबित न रहे समस्त प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए।
बैठक में डीएम ने अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को नियमित देखना सुनिश्चित करें ताकि योजना अंतर्गत प्रगति में सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में इस मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री जी अक्षय दीपक, प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज कुमार आर्य,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्याय श्री अरूण कुमार गौड़,डीडीओ श्री सुनील कुमार, आधिशासी अभियंता आरईएस श्री रजनीश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री बृजेश पोरवाल,एई लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा, डीएसटीओ डॉ0 अर्चना सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
——————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!