• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वंदन अभिनंदन समारोह कार्यालय पर आयोजित किया गया

ByBKT News24

Jan 25, 2025


झांसी। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान में कुर्मी समाज द्वारा सागर लोकसभा सांसद श्रीमती डॉ लता वानखेड़े का ललितपुर आगमन पर वंदन अभिनंदन समारोह कार्यालय पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद को मसौरा खुर्द पेट्रोल पंप से सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा रिसीव कर ढोल नगाड़ों के साथ अगुवाई में कार्यालय पहुँची।आतिशबाजी एवं पटाखों की आवाज गूंज रही थी।जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने बुके भेंट कर सांसद की आगमनी की। समिति द्वारा शॉल श्री फल एवं समृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर पी निरंजन एमएलसी झांसी जालौन ललितपुर ने की।इस अवसर पर अर्चना पटेल राज्य महिला आयोग सदस्य, हरिराम निरंजन पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,राजेन्द्र पटेल एडवोकेट, अतुल निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि, हरिओम निरंजन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,डॉ विक्रम पटेल केंद्रीय योजना प्रमुख, चंदन सिंह प्रधान केंद्रीय उपाध्यक्ष, जाहर पटेल। पूर्व प्रधान,सुरेश लम्बरदार,जाहर पटेल पडोरिया, अरविंद माते, ऊदल पटेल,कैलाश पटेल जिलाध्यक्ष जदयू, आनंद पटेल,जेपी बाबू,जयहिन्द पटेल जिला उपाध्यक्ष,हरनाम पटेल,नरहरि गौर,सचिन पटेल,प्रताप पटेल प्रधान, चंद्रभान पटेल प्रधान गदनपुर, राम सिंह ठेकेदार,धर्मेंद्र पटेल,अवदेश पटेल,अमित पटेल,निर्भान पटेल, विवेक पटेल,कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!