• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया

ByBKT News24

Jan 25, 2025


झांसी। राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत आज निजी बस स्टैण्ड, झाँसी मे जिला बस आपरेटर्स एसोशियेसन के सहयोग से चालको एवं परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन श्रीमती रिशु, फिजीशियन डॉ भानुप्रताप व डॉ प्रदुम्न पटेल द्वारा लगभग 129 चालको और परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सको द्वारा चालकों परिचालकों को उचित दिशा निर्देश दिये गये एवं 12 चालकों एवं परिचालकों को जिला अस्पताल आकर आगे के परामर्श लेने हेतु सलाह दी गयी। इस शिविर में आटो, बस एवं ट्रक तथा अन्य व्यवसायिक वाहन चलाने वाले चालको और परिचालकों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी श्री प्रभात पाण्डेय द्वारा चालकों और परिचालकों को यातायात नियमों के पालन करने सडकों पर दुर्घटनाओं को कम करने एवं सुरक्षित यातायात के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरुकता का प्रसार किया गया। चालको और परिचालकों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित हैन्ड बिल भी वितरित किये गये। शिविर के अंत में संभागीय परिवहन अधिकारी श्री प्रभात पाण्डेय द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्व०) हेमचन्द्र सिंह गौतम व डॉ सुजीत सिंह, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, बस यूनियन के पदाधिकारीगण अध्यक्ष अनूप यादव, महामंत्री राजू अग्रवाल, मो० जावेद, राकेश यादव, रवि यादव, गौरीशंकर सोनी, आटो यूनियन से मंसूद अहमद मंसूरी आदि उपस्थि रहे।


error: Content is protected !!