• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विनोदखंडकर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

ByBKT News24

Jan 25, 2025


उद्घाटन मुकाबले में एलवीएम हॉकी अकादमी ने रायसेन म प्र को दी शिकस्त

झांसी।14 वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खांडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी गोल्ड कप में उद्घाटन मुकाबले में एल वी एम हॉकी अकादमी ने ब्लू स्टार क्लब बरेली,रायसेन म प्र टीम की टीम को 5-1 स्कोर से पराजित किया।मैच के पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में झांसी के अंशुल ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई,रायसेन म प्र को 10 वे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को कमल ने गोलपोस्ट में डाल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।दूसरे क्वार्टर के 26 वें मिनट में एलवीएम,झांसी टीम मिले पेनल्टी कॉर्नर को दीपेंद्र ने गोल में परिवर्तित कर स्कोर 2-1कर दिया।तीसरे और चौथे क्वार्टर में रोहित ने 36 वें मिनट में और ऋषभ आनंद ने 39 व 52 वें मिनट में फील्ड गोल कर झांसी टीम को 5-1गोल स्कोर से जीत दिला दी।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पंडित अनुराग शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलंपियन/अर्जुन एवर्डी अशोक ध्यानचंद,फिल्म एक्टर गौरव प्रतीक,इंडियन ऑयल के वरिष्ठ डिपो प्रबंधक संदीप कुमार विश्वकर्मा,प्रबंधक परिचालन सुरक्षा निखिल सिंह, माइसेम सीमेंट के प्लांट प्रमुख जी.डी.रावल, हेडलबर्ग माइसेम सीमेंट प्रमुख एडमिनिस्टेटर सुजीत मालिक,शांतनु रघुवंशी,बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित साहू और कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह यादव ने सर्व प्रथम स्व.विनोद खंडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने अशोक ध्यानचंद एवं गौरव प्रतीक को सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडकर,प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकार,अशोक ओझा,चंद्रमोहन राय,हिक्मत उल्ला,बृजेंद्र यादव, मुन्नालाल कुशवाहा ने बेज लगा एवं बुके भेंट कर किया।मैच में मैन ऑफ द चयनसमिति एस के सूरी,नौबत सिंह,अशोक सेन पाली ने एलवीएम के रोहित कुशवाहा को चुना,उन्हें पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने अल्फा हॉकी के सौजन्य से अल्फा हॉकी बैग प्रदान किया।इस अवसर पर विनम्र खण्डकर,नरेंद्र गोस्वामी सग्गू,सुरेश भगोरिया,राजेश भिण्डरिया,जे.पी राजेश चौबे,लखन लाल,आर.पी.सिंह,अनिल कश्यप,रहीस मंसूरी,बृजेन्द्र यादव,ओ.एस.भटनागर आदि उपस्थित रहें।सुनील शर्मा ने संचालन एवं सुबोध खण्डकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजेश बिहारी नागपुर,टेक्निकल ऑफिशियल प्रभा गुप्ता मुंबई,अंपायर सचिन चौहान लखनऊ,बलबंत सिंह गोरखपुर,रूपेंद्र कुमार,अमित गुप्ता,जावेद खान, जावेद अल्ताफ।जबकि सुनीता तिवारी,एवं सतीश चंद लाला,ऑफिशियल की भूमिका में रहें। दिनांक 26 जनवरी को दोपहर एक बजे से पहला मैच एलवीएम हॉकी अकादमी,झांसी एवं धौलपुर और दूसरा मैच दोपहर 2.30 बजे से आगरा और ग्वालियर के मध्य मैच खेला जाएगा।


error: Content is protected !!