झाँसी। केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान झाँसी में हिन्दी विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ० सुनीता वर्मा की कृति आयुर्वेद मर्मज्ञ गोस्वामी तुलसीदास का विमोचन केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ० सी० एच० वेंकट नरसिम्हा की अध्यक्षता, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक झाँसी रेल्वे अमन वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दी विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष आचार्य पुनीत बिसारिया, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक कुलसचिव मनीराम वर्मा एवं केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान झाँसी के आर्युवेद शोध अधिकारी संजीव कुमार रहे। हिन्दी विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ० नवीन चंद्र पटेल ने बीज वक्तव्य दिया। इस अवसर पर संस्कृतिकर्मी डॉ० रामशंकर भारती, साहित्यकार पन्नालाल असर, मुख्य टिकिट निरीक्षण झाँसी रेलवे संजीव कुमार वर्मा, युवा लेखक गिरजाशंकर कुशवाहा कुशराज, निर्मला वर्मा, मालती चौधरी, साकेत सुमन चतुर्वेदी, निहालचंद्र शिवहरे, देवेंद्र भारद्वाज, गंगाराम, प्रभुदयाल, केशवदास, आरती पाल, रजिया समेत साहित्यकार, आचार्यगण, छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
डॉ० सुनीता वर्मा की कृति आयुर्वेद मर्मज्ञ गोस्वामी तुलसीदास का हुआ विमोचन
