झांसी। आज श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज झांसी में महात्मा गांधी शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्कूल के चेयरमैन कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में एवं पूर्व बी. डी. ओ. सियाराम अहिरवार, पूर्व अधिशाषी अभियंता राम लाल कुशवाहा, रामबाबू अहिरवार, बुंदेलखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, बृज किशोर वर्मा, बुंदेलखंड क्रांति दल के उपाध्यक्ष देवेंद्र अहिरवार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाबू कुशवाहा, रमेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्कूल चेयरमैन कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता। हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।प्रिंसिपल श्रीमती शैलजा सिंह ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन की जन जन तक पहुंचने के काम महात्मा गांधी ने किए। मुख्य अतिथियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्कूल की वायस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। स्कूल के स्टूडेंट्स में सिमरन पाल, किंजल साहू, संकल्प सारस्वत, ने अपने भाषण में आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान केबारे में बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, करुणा यादव, प्राची झा, आयुष तिवारी, अखिलेश कुमार , सोनम सारस्वत, चित्रा प्रजापति, शाहरुख खान, छाया शुक्ला उपस्थित रहे एवं सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन शीतल प्रजापति ने किया।