• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्रों का चयन हुआ

ByBKT News24

Jan 30, 2025


9 फरवरी से 15 फरवरी तक होगा महामहोत्सव

मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज के सान्निध्य में होगी जिनबिम्ब प्राण प्रतिष्ठा

झांसी:- नगर के कटरा रोड स्थित भव्य पांडाल में मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य एवं सह प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी नवीन भैया के निर्देशन में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव विश्वशांति महायज्ञ हेतू मुख्य पात्रों का चयन हुआ। जिसमें भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य श्रीमति सुलेखा-मनोज नायक, सौधर्म इंद्र के रूप में श्रीमति उषा – रविन्द्र सिंघई (मातुश्री), कुबेर इंद्र के रूप में श्रीमति श्वेता-नितिन जैन (अछरौनी), भरत चक्रवर्ती के रूप में श्रीमति पूनम – संजीव जैन मिनी (चिरगांव), महायज्ञनायक के रूप में श्रीमति कल्पना – अरविन्द जैन (कामरेड), बाहुबली के रूप में श्रीमति मंजू – इंजी.हुकुमचंद जैन, यज्ञनायक के रूप में श्रीमति प्रियंका – प्रमोद जैन (वैरायटी), ध्वजारोहणकर्ता के रूप में राजीव जैन, संजय जैन, पंकज जैन (ड्योढिया), मण्डप उद्घाटनकर्ता के रूप में श्रीमति विमला – अजित कुमार जैन (बीड़ी वाले), राजा श्रेयांस के रूप में सुलोचना – सनत नायक, राजा सोम के रूप में श्रीमति उषा – आनन्द ड्योढिया, ईशान इन्द्र के रूप में श्रीमति ममता – जितेन्द्र चौधरी (तालबेहट), सनतकुमार इंद्र के रूप में श्रीमति रश्मि – गौतम जैन (सुपाड़ी), माहेन्द्र इंद्र के रूप में श्रीमति मेघा – प्रदीप जैन (महरौनी), महामंडेश्वर राजा के रूप में श्रीमति आशा – इंजी अनिल जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर धर्मसभा में आचार्य श्री विद्यासागर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करने का सौभाग्य डॉ प्रमोद जैन, संजय सिंघई, खुशाल जैन, दिनेश जैन डीके, कमलेश जैन, मनोज सिंघई, रविन्द्र जैन रेल्वे, विनोद जैन ठेकेदार ने किया। श्रीफल भेंट इंजी. महेन्द्र जैन, अलंकार जैन, राजीव जैन शिवाजी, आलोक जैन विश्वपरिवार, सुयोग भंडारी,ऋषभ जैन, आशीष जैन, अखिल जैन पिंटू, अमित जैन छोटू, दीपांक जैन, अमन जैन विरागप्रिय ने किया। विभिन्न महिला मंडलों ने पूजा के अर्घ समर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार संजय सिंघई ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!