झांसी। एन डी तिवारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज आरा मशीन बी एच ई एल , जनपद झांसी में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के वक्ताओं ने बापू के विषय में अपने विचार साझा किए । कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त ने बापूजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त अपने वक्तव्य में कहा कि गांधी जी भारत के महापुरुष ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के महान सपूत थे जिन्हें विश्व के अधिकांश देश अपना आदर्श मानते हैं। अधिकांश लोकतांत्रिक राष्ट्रों में यत्र – तत्र उनकी प्रतिमायें स्थापित हैं । सत्य, अहिंसा और मानव सेवा, आज भी उसी तरह प्रासंगिक है जैसा कि उनके समय में , उन्होंने अपनाया। नस्लभेद का व्यवहार उनके जीवन में बदलाव लाया और आजीवन ,इसके विरोध में भारत में ही नहीं अपितु अनेक देशों में सहायक हुए और जड़ से समाप्त कराया। भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में उन्होंने अहिंसा को अपना हथियार बनाया और सफल हुए। एक महात्मा ,एक सन्त , और एक सत्यवादी के रूप में उन्होंने पूरा जीवन जिया एक युगपुरुष के रूप में उन्हें सदा याद किया जायेगा। हमें सदैव उनके अपनाये हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।