झाँसी। वासुदेव बिहार कॉलोनी आल्हाघाट आवास विकास आरामशीन क्षेत्र स्थित श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में पूज्य महाराज श्री आचार्य मनोज चतुर्वेदी बालव्यास जी महाराज ने गोवर्धन लीला की कथा का वर्णन श्रवण कराया । सर्वप्रथम श्रीमद भागवत महापुराण एवं कलश का पूजन-अर्चन मुख्य परीक्षित श्रीमती कुसुम मुन्ना जी ने किया। उसके पश्चात कथा श्रवण कराते हुए बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कथाव्यास आचार्य मनोज चतुर्वेदी बालव्यास जी महाराज ने पूतना उद्धार एवं श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया साथ ही कहा कि कथा सुनने से आत्मशांति प्राप्त होती है कथा के पंचम दिवस पर सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने महाराज श्री के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। पंचम दिवस की शुरुआत भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से मुन्नी महाराज पांडेय,आनंद भार्गव,विनोद शास्त्री सहित आदि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल झाँसी ने किया। अंत मे आभार पं.हरिमोहन शास्त्री (गुरुजी) ने किया।