• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विद्युत विभाग, स्टाम्प एवं राज्य कर विभाग आर0सी0 की वसूली प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी 

ByBKT News24

Feb 10, 2025


प्रवर्तन कार्यों में सभी विभाग तेजी लाएँ ताकि वार्षिक लक्ष्य की वसूली शत प्रतिशत पूर्ण की जा सके:- जिलाधिकारी

 

आईजीआरएस,तहसील दिवस व सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराया जाना सुनिश्चित करें

 

एसडीएम/तहसीलदार को मुख्य देय वसूली बढ़ाने में रुचि लेने के दिए निर्देश

 

झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जनपद कर-करेत्तर, राजस्व संग्रह सहित प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों को शासन द्वारा प्रदत्त वसूली लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में तेजी लाएं, उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति को लगभग 01माह से कुछ अधिक का समय शेष है सभी विभाग प्लानिंग करते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं ताकि वार्षिक वसूली लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य और वसूली को बढ़ाए जाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने की नसीहत दी। राज्य कर विभाग द्वारा माह में 117.21 करोड़ के सापेक्ष 67.76 करोड़ की वसूली होने पर असन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने क्रमिक लक्ष्य 1110.61 करोड़ के सापेक्ष क्रमिक वसूली 636.03 करोड़ पर भी विभागीय अधिकारी को वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए ताकि लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने टॉप 10 आरसी की वसूली प्राथमिकता से किए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग के प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए किये जा रहे प्रवर्तन कार्यों पर भी असंतोष व्यक्त किया तथा विभाग द्वारा करअवंचन में पकङें प्रकरणों से पेनल्टी जमा कराएं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति लिए रणनीति बनाते हुए कार्य करने की सलाह दी। विभाग द्वारा माह के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पर संतोष व्यक्त किया और वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में और प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने समीक्षा के दौरान राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा करते हुए उपस्थित एसडीएम और सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा की प्रवर्तन कार्यों में भी तेजी लाएं ताकि अवैध शराब के बिक्री को सख्ती से रोका जा सके। उन्होंने वसूली पर संतोष व्यक्त किया और इसे बढ़ाए जाने के लिए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में दुकानों के बाहर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होकर मदिरा पान करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आडिट आपत्तियों बेदखली वाद का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने तथा आईजीआरएस,तहसील दिवस व सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराए जाने के निर्देश उपस्थित उपजिलाधिकारियों को दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री ए के सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, उपजिलाधिकारी ठहरोली श्री दीपक सिंघवाल सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार,विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!