प्रमोशन ऑफ ऐग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्ड्यू एवं सबमिशन ऑन एग्रिकल्चर योजनान्तर्गत का लाभ मिला किसानों को, खिले सभी के चेहरे
पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ई-लॉटरी के माध्यम से 84 कृषि यंत्र हुआ आवंटन, सीडीओ ने दी किसानों को बधाई
जनपद में 40 रोटावेटर सहित 84 कृषि यंत्रों का कृषकों ने किया ऑनलाइन आवेदन, निकली गई कंप्यूटर के माध्यम से ई-लॉटरी
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने आज विकास भवन सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन ऑफ़ एग्रिकल्चरल मैक्नाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्ड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर योजनांतर्गत प्राप्त आवेदकों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन कराया गया। ई-लॉटरी का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा की शासन द्वारा कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में ‘पहले आओ पहले पाओ’ व्यवस्था को समाप्त कर प्राप्त आवेदन के लिए बुकिंग में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन की व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता से किसान सस्ते में खेती कार्य को और प्रभावशाली बनाने के लिए कृषि यंत्र (एग्री मशीन) खरीद सकेंगे जिसमें सरकार किसानों को भारी सब्सिडी दे कर आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित कर रही है। सीडीओ ने ई-लॉटरी के माध्यम से श्री जगदीश सिंह विकासखण्ड बबीना एंव श्री कन्हैया लाल विकासखण्ड बामौर को कंबाइन हारवेस्टर, श्री जयप्रकाश विकासखण्ड मऊरानीपुर को कल्टीवेटर, श्रीकिशोरीलाल विकासखण्ड मऊररानीपुर को स्ट्रारिपर, श्री दिनेश कुमार विकासखण्ड मऊरानीपुर को किसान ड्रोन प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी, उन्होंने कृषि यंत्र प्राप्त करने वाले सभी किसानों के उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हुए अन्य किसानों को भी ई-लॉटरी के माध्यम से उच्च तकनीकी वाले कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी। ई-लाटरी दौरान उप कृषि निदेशक श्री महेन्द्र पाल सिंह बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यन्त्रीकरण की प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्ड्यू योजनान्र्न्तगत कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी हेतु-1, सुपर सीडर-2, बेलिंग मशीन-2, स्ट्रा रेक-2, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइण्डर-2 एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्र्तगत पावर चैफ कटर-8, स्ट्रा रीपर-8, रोटा वेटर-40, हैरो-4 कल्टीवेटर-4, कम्बाइन हारवेस्टर-4, किसान ड्रोन-3, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी हेतु-4, फार्म मशीनरी बैंक-2, लक्ष्य से अधिक आवेदन की स्थिति मे जनपद में ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। उन्होंने कृषि यंत्र पाने वाले किसानों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य किसानों को भी कृषि यंत्र क्रय करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी श्री केके मिश्रा, मा0 समिति सदस्य श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री आत्माराम, श्री पूरन लाल, श्री गुंजी लाल, श्री वीर सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री दीपक कुशवाहा, श्री लल्ला सिंह, श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।