• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

फाइनल मुकाबले में डॉक्टर संदीप ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

ByBKT News24

Feb 17, 2025


हीरोज इलेवन ने टाइगर क्लब को हराकर जीता फाइनल मुकाबला

झाँसी। मेजर ध्यानचंद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हीरोज 11 और टाइगर क्लब के बीच खेला गया जिसमें हीरोज 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 17 ओवरों में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर क्लब ने 13 ओवर में 66 रन बनाकर 5 विकेट पर फाइनल मुकाबला जीत लिया। टाइगर क्लब की ओर से नोमान ने चार ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पदक से सम्मानित किया गया। हीरोज 11 की ओर से पूरे टूर्नामेंट में दानिश ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं हीरोज 11 की ओर से अमित ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाये इसके लिए उनको बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। खिलाड़ियों और आगंतुकों को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा क्रिकेट भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। हर खेल में किसी की जीत और किसी की हार होती है लेकिन दोनों टीमों का संयुक्त रूप से क्रिया गया प्रयास खेल को रोचक बनता है। हर खेल में अच्छे प्रदर्शन से आवश्यक खेल भावना के साथ मैदान में उतरना है। शारीरिक सेहत बनाए रखने के लिए हमें किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए खेल चाहे इंडोर हो या आउटडोर सभी खेल सेहत के लिए लाभदायक है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी समिति लगातार प्रयास कर रही है समय-समय पर हम कई कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं और हमारा उद्देश्य है किसी अभाव में किसी भी खिलाड़ी की प्रतिभा का दमन न हो सके। इस आयोजन में मेजर ध्यानचंद क्रिकेट क्लब कमेटी से मुख्य रूप से अध्यक्ष रंजीत रायकवार, आयोजक राहुल शुक्ला, संरक्षक अंकित शुक्ला, मान्य सक्सेना व बॉबी और रवि उपस्थित रहे वहीं संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, अनुज प्रताप सिंह, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!