• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एचआईवी/एड्स जागरूकता को लेकर एलपीजी बीपीसीएल करारी में स्मॉल सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

ByBKT News24

Feb 17, 2025


झांसी। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी के निर्देशन में और डॉ० एस के गुप्ता नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय झांसी दुवारा पूर्व नियोजित योजना के तहत एक स्मॉल शिविर का आयोजन एलपीजी भारत गैस बीपीसीएल करारी झाँसी मे आयोजित किया गया। इस स्मॉल सामान्य स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ० यू० एन० सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी झाँसी एवं प्लांट प्रभारी मिस सुकीर्ति जी के दुवारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रूपेश नामदेव जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईएनटीपी) जी दुवारा किया गया। सर्व प्रथम उपस्थित सभी अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया, डॉ० यू० एन० सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा एचआईवी/एड्स के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चा की गई। साथ में स्मॉल शिविर का प्रवासियों एवं ट्रॅकर्स को ज्यादा से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाने की बात की। इसी क्रम में प्लांट प्रभारी मिस सुकीर्ति जी ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना की साथ मे सरकार द्वारा इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आम जनमानस के लिए लगाने की अपेक्षा की। मिस रितु पाण्डेय दिशा क्लस्टर द्वारा एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से बचने के लिए चार कारणों एवं बचाव के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने की बात की। और उपस्थित सभी सहभागियों को बताया है कि लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु कार्य को गति देना है जिसके लिए बेहतर नियोजन हो। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए एवं एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से लोगों को बचाया जा सकें। और साथ में मीडिया के माध्यम से भी एचआईवी/एड्स के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। रूपेश नामदेव जिला कार्यक्रम समन्वयक जी ने उपस्थित सभी सहभागियों को समय से जांच करने के क्या क्या फायदे होते है एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र क्या करता है इसको लेकर विस्तार से बताया। साथ मे टीबी को लेकर चलाए जा रहे सौ दिवसीय सघन अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा टीबी स्क्रीनिगं हो ताकि इसको फैलने से रोका जा सके। इसको लेकर पूर्व नियोजन करना जरूरी है। साथ में एक दूसरे को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। शैलेन्द्र यादव (दिशा यूनिट झाँसी) ने स्मॉल शिविर के उद्देश्य क्या है इसको लेकर आम जनमानस को बताया साथ मे एचआईवी एवं टीबी के बारे मे भी बताया गया। डॉ० रुचि जी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अम्माबाय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पाज़िटिव हो जाता है उसकी गोपनीयता रहती है पर उसको ये ध्यान रखना चाहिए की उसके द्वारा किसी दूसरे को इन्फेक्शन न हो। इसके लिए उसको बचाव करना है इस शिविर के माध्यम से अतिथियों को मिमेन्टो वितरित किए गए। इस स्मॉल शिविर के माध्यम से लोगों को एचआईवी, हेपटाईटस बी/सी, सुगर की जांच, ब्लड प्रेशर, परिवार नियोजन,टी०बी० स्क्रीनिंग, एचआईवी परामर्श, एवं डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया। इस स्मॉल शिविर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्माबाय से राजेन्द्र,मयंक तिवारी,लोकेश,श्याम सुन्दर, टीबी अस्पताल गोविंद्र,दिशा क्लस्टर झाँसी से अमित सक्सेना जी, साधना परामर्शदाता, रवींद्र परिमार जी टी०आई० स्टाफ परमार्थ समाज सेवी संस्थान से दीप्ति एवं माधव कुशवाहा, नेत्र विभाग से भवनीश कश्यप,केशव प्रसाद विष्णु दुवे, भारत गैस प्लांट से दीपक कुशवाहा नियोजन अधिकारी, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र से पंकज प्रकाश दुवे, अंकित मिश्रा, चाँदनी, ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अंत मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहभागियों का सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता दुवारा आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।


error: Content is protected !!