*गश्त के दौरान 600 ग्राम गांजा के साथ पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*
टोड़ीफतेहपुर, झाँसी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्रीमती शिवराज सिंह के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकार मऊरानीपुर के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तोड़ी फतेहपुर द्वारा एक अभियुक्त को अवैध 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान कमलेश पाल पुत्र राजा रामपाल निवासी ग्राम बड़वार उम्र 36 वर्ष को एक कपड़े की थैली में 600 ग्राम अवैध गांजा सहित बार-बार से बेला को जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया जो गांधी को बेचने के लिए जा रहा था पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले पंजीकृत है। उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना पुलिस ने 24/2025 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।