मोंठ। कस्बा समथर थाना इलाके में झगड़ा होने के पाँच दिन बाद ग्वालियर मे पुरानी रजिश के चलते हुए मनमोहन उर्फ कल्लू ने दम तोड़ दिया समथर नगर के मोहल्ला मोगियाना में आपको बता दे मनमोहन उर्फ कल्लू खेत से लौटते समय कुछ लोगों ने मोहल्ला मोगियाना में रोककर हमला कर दिया था इसके बाद परिजनो ने नहर पुल पर शव रखकर जाम लगा दिया सूचना मिलने पर सर्किल की पुलिस एसडीएम मोठ सी ओ ने घटना स्थल पर पहुँच कर परिवार के लोगों को समझाने की कोशिश की परिजनो ने समथर पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया तथा शव रखकर परिजनों ने नहर पुल पर जाम लगा दिया।