झांसी। 22 फरवरी 2025: चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग के तहत आज दतिया और बांदा जनपद के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें दतिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।मैच का शुभारंभ पूर्व एथलीट बृजेंद्र राठौर ने किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड क्रांति दल के चेयरमैन कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह, प्रिंसिपल शैलजा सिंह, वॉयस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल, कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, करुणा यादव, ज्ञान दुबे, अंजली पटेरिया, राजेंद्र सिंह चौहान और श्रीमती अर्चना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।निर्णायक मंडल में मो. नईम मंसूरी, दीप्ति रजक, मयंक कुशवाहा, निशा कुमारी और आयुष तिवारी शामिल रहे।कड़े मुकाबले में दतिया की टीम ने बाजी मारी। दतिया के सार्थक साहू ने सर्वाधिक 17 अंक अर्जित किए, जबकि बांदा की ओर से नैतिक साहू ने 16 अंक बनाए। लक्षित ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया । बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तीनों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।लीग के इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों में खासा उत्साह भर दिया और खेल भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।