** ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जनपद में किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना हो, पेयजल आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश
** आर0डी0एस0एस0 योजना अंतर्गत किए गए कार्यों का होगा सत्यापन :- जिलाधिकारी
** विद्युत समस्या से पेयजल आपूर्ति बाधित वाले क्षेत्रों का टीम करे निरीक्षण, एडीएम/जलसंस्थान/ जल निगम शामिल
** सम्पूर्ण जनपद में पेयजलापूर्ति सौ फीसदी सुनिश्चित करें, जहाँ समस्या है उसकी जानकारी करने के दिए निर्देश
** जल संस्थान एवं जल निगम
को विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने आज जनपद में विद्युत विभाग के विभिन्न योजनांतर्गत किए जा रहे कार्य एवं पेयजल आपूर्ति संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए भीषण गर्मी के दृष्टिगत जन सामान्य को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने के दिए निर्देश।
विकास भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद में पुनरीक्षित वितरण क्षेत्र योजना(आरडीएसएस ) कार्यों का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना अंतर्गत डीपीआर के अनुसार फीडर वाइस किए गए कार्य की जानकारी ली।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति के संबंध में निर्देशित किया कि ऐसे क्षेत्र जहाँ विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पेयजल की समस्या है तत्काल टीम मौके का निरीक्षण करते हुए सूचना उपलब्ध कराए ताकि क्षेत्र में कोई भी पेयजल समस्या से प्रभावित ना रहे।
उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि क्षेत्र में कहीं पर भी पेयजल की समस्या ना हो इसे संवेदनशील होकर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बराठा बेसिन पेयजल योजनांतर्गत प्रभावित क्षेत्र गुमनावारा, वीरांगना नगर, महाराणा प्रताप नगर, वार्ड 13, कोछाभांवर, मोहल्ला करगुंवा, कैमासनपुरा, डिफेंस कॉलोनी कॉलोनी एवं मेडिकल की जानकारी ली, इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पेयजल आपूर्ति में समस्या रहती है।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने निर्देश दिए की टीम ऐसी समस्या जिस क्षेत्र में है भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि जलापूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति सुचारु रहे। यदि कहीं कोई फाल्ट को तत्काल ठीक कराया जाए।
इसी क्रम में दतिया गेट फिल्टर अंतर्गत अलीगोल प्रथम, अलीगोल द्वितीय, टोरिया बार्ड 48 मेवातीपुरा एवं मुकरयाना क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति न होने से पेयजल समस्या होती है। जिलाधिकारी ने टीम द्वारा निरीक्षण कर समस्या दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक में तालपुरा योजना अंतर्गत तालपुरा, सागर गेट, डड़ियापुरा, शिवाजी नगर एवं बंगला घाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से पेयजल आपूर्ति में लगातार समस्या रहती है। परंतु इस वर्ष विद्युत विभाग द्वारा तालपुरा पम्पिंग स्टेशन पर स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर उसे निर्विवाद जलाआपूर्ति हेतु तैयार कर दिया गया है। अब क्षेत्र में कोई समस्या नहीं होगी।
बैठक में मऊरानीपुर क्षेत्र में पुरानी मऊ,छिपयात, गांधीगंज, अलियाई आदि मोहल्ले में, गुरसराय नगर की जलापूर्ति और सम्पूर्ण रक्सा क्षेत्र में विद्युत कटौती अधिक होने के कारण जलापूर्ति प्रभावित रहने रहने पर जिलाधिकारी ने किम द्वारा मौके पर सत्यापन करते हुए। विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। ताकि जलापूर्ति प्रभावित न हो।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पेयजलापूर्ति सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पंपिंग स्टेशन चलाने की टाइमिंग विद्युत विभाग से शेयर करें ताकि पंप चलाने के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारु रहे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता विद्युत मोहम्मद सगीर , महा प्रबंधक जल संस्थान श्री आर एस यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत ग्रामीण, अधीक्षण अभियंता नगरीय सहित जल निगम_जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित