• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झाँसी – ICAI झाँसी शाखा एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में, JCI झाँसी क्लासिक के विशेष सहयोग से, व्यापारियों और पेशेवरों के लिए “केंद्रीय बजट 2025: नए संशोधन और व्यापार पर प्रभाव” विषय पर एक विशेष सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।

ByBKT News24

Feb 25, 2025


 

झाँसी – ICAI झाँसी शाखा एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में, JCI झाँसी क्लासिक के विशेष सहयोग से, व्यापारियों और पेशेवरों के लिए “केंद्रीय बजट 2025: नए संशोधन और व्यापार पर प्रभाव” विषय पर एक विशेष सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पटवारी जी ने कहा, “बजट 2025 में सरकार ने व्यापारिक जगत को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। हमें इन संशोधनों को समझकर अपने व्यवसाय को नई कर नीतियों के अनुरूप विकसित करना होगा। डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते हुए व्यापारियों को अधिक संगठित और पारदर्शी प्रणाली अपनानी चाहिए, जिससे वे सरकारी नीतियों का अधिकतम लाभ उठा सकें।” उन्होंने व्यापारिक समुदाय को जागरूक और अपडेट रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में *मुख्य वक्ता सीए कीर्ति जोशी (इंदौर) ने व्यापारियों को बजट 2025 में किए गए* जीएसटी संशोधनों, प्रत्यक्ष कर सुधारों, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की नीतियों और एमएसएमई सेक्टर के लिए घोषित नई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ये संशोधन व्यापारिक गतिविधियों को सरल बनाएंगे और नए अवसरों का सृजन करेंगे। इस अवसर पर अरुण गुप्ता, पंकज शुक्ला, अर्जुन सिंह, मनीष रावत, प्रभु दयाल साहू, दीपक वशिष्ठ, मयंक परमार्थी ,सुमित उपाध्याय, आदित्य ब्रह्मचारी, शिवम सोनी, विवेक बाजपेई, कृष्णा राय, गौरव बंसल, संजय गुप्ता, धीरज राजपूत, संजय भाटिया, प्रताप सिंह बुंदेला, संजय सेठ, अतुल जैन, गौरव गुप्ता, डॉ अश्वनी पटेल, विशाल राय, अनिल कुशवाहा, इमरान खान, सुनील नायक, आकाश तिवारी, शिव शंकर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

दोपहर के सत्र में ICAI झाँसी शाखा द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सीए पेशेवरों को “केंद्रीय बजट 2025 के हालिया संशोधन” पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सीए कीर्ति जोशी जी ने आयकर, कॉर्पोरेट कर, जीएसटी, टैक्स ऑडिट और अन्य विधायी संशोधनों पर गहन चर्चा की। उन्होंने बजट में पेश किए गए नए प्रावधानों के तकनीकी पहलुओं को समझाया और सीए सदस्यों के सवालों के उत्तर भी दिए।

कार्यक्रम में ICAI झाँसी शाखा के चेयरमैन सीए अंचित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष सीए उज्जवल मोदी, सचिव सीए मयंक अग्रवाल, CICASA चेयरमैन सीए सागर अत्री, सीए जयंत मणि जैन, सीए गौरव अग्रवाल, सीए प्रदीप विश्वारी, सीए श्वेता अग्रवाल, सीए सीता रामन गुप्ता, सीए मनोज बादल, सीए असद खान, सीए संगम अग्रवाल, सीए नमिश भंडारी, सीए प्रकाश हिरवानी और सीए नवीन पलया सहित कई प्रतिष्ठित सीए सदस्यों ने भाग लिया।

दोनों सेमिनार अत्यंत सफल रहे, जहां व्यापारियों और सीए पेशेवरों ने न केवल बजट के प्रमुख संशोधनों को समझा, बल्कि विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने व्यवसाय और पेशेवर कार्यों को सरकार की नीतियों के अनुरूप बेहतर बनाने की दिशा में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर ICAI झाँसी शाखा, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल और JCI झाँसी क्लासिक के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहां आयोजकों ने सभी उपस्थित व्यापारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और गणमान्य अतिथियों का इस ज्ञानवर्धक चर्चा में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।

 


error: Content is protected !!