*अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ महिला सम्मान समारोह*
झाँसी – नगरा क्षेत्र में स्थित थाना प्रेमनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन श्रीमती सरिता मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर झाँसी के मुख्य अतिथि में एवं श्री मैथिलीशरण मुदगिल वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता में किया गया। व कार्यक्रम में मुख्य रूप से 51 मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं को अंगवस्त्र और विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिला एक शक्ति स्वरूप है। जगत जननी मां अंबे की कृपा सभी मातृशक्ति में विद्यमान है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी पुरुष मातृशक्ति से ऊपर नहीं है और अपनी मां का ऋण कभी नहीं चुका सकता। व मैथिलीशरण मुदगिल वरिष्ठ समाजसेवी ने महिला के विभिन्न रूपों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी एक बहन है, एक मां है और एक अर्धांगिनी है। नारी के ये विभिन्न रूप ही मातृ शक्ति का वास्तविक स्वरूप हैं तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य संयोजक में आनंद सक्सेना,मनोज संज्ञा,विश्वनाथ मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम में महिला सम्मान एड.प्रीति संज्ञा,गीता शर्मा,मंजू अग्रवाल,सरिता शुक्ला,रेखा तिवारी,ममता साहू लश्करी,सरिता अग्निहोत्री,सुनीता गुप्ता,ज्योति वर्मा,आशा तोमर,कंचन पाल,शुभम कुमारी,वंदना,राधेश कुमारी,सरिता,मनीषा,मिथलेश कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य-एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाँसी ने किया। अंत मे आभार दीपचंद्र जी समाजसेवी ने किया।