• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

समर्पण सेवा समिति के नवे वार्षिक उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं का किया गया सम्मान

ByBKT News24

Mar 8, 2025


समर्पण सेवा समिति के नवे वार्षिक उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अध्यक्ष अपर्णा दुबे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल तिवारी जी एमएलसी विशिष्ट रहती थी श्री श्याम सुंदर सिंह पूर्व एमएलसी, विशेष अतिथि डॉ जगदीश सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलन किया ।उसके बाद गणेश वंदना की प्रस्तुति शिवानी ने की ,तत्पश्चात समर्पण सेवा समिति के द्वारा उन 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रही है और आत्मनिर्भर है उनको पगड़ी पहनकर ,स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मान किया गया । संरक्षक डॉक्टर जिज्ञासा तिवारी श्वेता पांडे उपस्थिति रही l कार्यक्रम में अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भी उपस्थिति रही कल्पना दीक्षित रोटरी स्कूल प्रधानाचार्य ,कल्पना पांडे,ज्योतिषाचार्य, देवेश मिश्रा,अनिरुद्ध रावत, उपेंद्र बघेल ,योगेंद्र सिंह चौहान , बबीता गर्ग आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ बाबूलाल तिवारी जी ने बुंदेलखंड की महिलाओं की गौरव गाथा का वर्णन करते हुए समर्पण सेवा समिति के कार्यों की सराहना की और आगे सहयोग के लिए भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम के सदस्य कामिनी बघेल ,आराधना आनंदनी,हेमा पालर वाले , शोभा मिश्रा,रेशम सिंह ,पूजा आनंदानी ,आरती सिंह,प्रेरणा हजेला ,प्रीति वर्मा, सुमन कंचन ,सुनीता राय,मीनाक्षी कुशवाहा , रोली रावत, मनीषा , दीप्ति कपूर, आदि सदस्य उपस्थित रहे । रुद्राक्ष भारद्वाज ने बीट बॉक्सिंग कर सभी महिला शक्ति को आनंदित किया। संचालन अलका गुप्ता और सचिव कविता माहेश्वरी ने किया अंत में आभार व्यक्त किया


error: Content is protected !!