• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सनफ्रान समूह के निदेशक मण्डल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट

ByBKT News24

Mar 10, 2025


 

सनफ्रान समूह के निदेशक मण्डल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट

झांसी में समूह के निदेशक मण्डल की उच्चस्तरीय बैठक

बुन्देलखण्ड को अच्छी शिक्षा , अच्छा रोजगार एवं अच्छे आवास समूह का लक्ष्य : संतोष मिश्रा

प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री से भेंट की

सनफ्रान समूह के प्रबन्ध निदेशक संतोष मिश्रा के संयोजन में लन्दन से भारत के प्रवास पर आए जॉन एलेक्जेंडर स्टॉकर, बी. एन. पटनायक , इयान बोगल, क्रिश्चियन स्टॉकर, गुफरान हुसैन, तथा शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करके आर.एस.वी. कंसोर्टियम के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में फार्मा, डेटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल निर्माण एवं शिक्षा क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पर उचित सहयोग एवं मार्गदर्शन का आश्वासन दिया । आर. एस. वी. कंसोर्टियम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को समूह द्वारा लन्दन में प्रस्तावित भगवान जगन्नाथ मन्दिर के निर्माण के उपरान्त शिलान्यास हेतु आमंत्रित किया।
सनफ्रान-आर.एस.वी. कंसोर्टियम के श्री बी.एन. पटनायक, श्री क्रिश्चियन स्टॉकर, श्री एलेग्जेंडर स्टॉकर और श्री इयान बोगल समूह के लखनऊ, उरई, झाँसी के प्रोजेक्ट्स का भ्रमण किया एवं प्रोजेक्ट्स की प्रगति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। सनफ्रान समूह आर. एस. वी कंसोर्टियम लन्दन ने संयुक्त रूप से लखनऊ में सनफ्रान के व्यावसायिक प्रोजेक्ट, लन्दन की जीवनशैली जैसी जीवनशैली देने हेतु सनफ्रान विलेज का निर्माण प्रस्तावित है। उरई में प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ व्यावसायिक, आवासीय प्रोजेक्ट का निर्माण, झांसी में इंटीग्रेटेड टाउनशिप, अति आधुनिक व्यवसायिक मॉल, रानी झांसी को समर्पित सनफ्रान क्वींस रिसॉर्ट के निर्माण एवं विकास हेतु कार्य चल रहा है।
मुख्यमंत्री से भेंट करने के उपरान्त समूह की कर्मभूमि झांसी आकर बीडा के सी. ई. ओ. अमृत त्रिपाठी से भेंट करके बीडा में हो रहे विश्वस्तरीय विकास को विदेशी निवेशकों को विस्तार से बताया एवं निवेश के संभावनाओं पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमण्डल ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी भेंट कर झांसी में हो रहे विकास एवं निर्माण की जानकारी प्राप्त की। विश्व के अच्छे आर्किटेक्ट में से एक श्री इयान बोगल ने नए निर्माण की रूप रेखा के बारे में बताया। श्री पटनायक ने सनफ्रान की मातृभूमि बुन्देलखण्ड में रोजगार के उचित अवसर सृजन करने के उपाय और उनके द्वारा किये जा रहे निवेश के बारे में उनको बताया गया जिसमे बुन्देलखण्ड के युवाओं रोजगार देने पर विचार किया ।
झांसी में समूह के निदेशक मण्डल की उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया बैठक में जॉन एलेक्जेंडर स्टॉकर, साक्षी राय, बी. एन. पटनायक , डॉ प्रदीप कुमार तिवारी, इयान बोगल, क्रिश्चियन स्टॉकर, गुफरान हुसैन, राशि राय और शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि ने समूह के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए सनफ्रान समूह के प्रबन्ध निदेशक श्री संतोष मिश्रा ने अवगत कराया कि विभिन्न प्रकार के निवेशो से सनफ्रान-आर. एस. वी. कंसोर्टियम लंदन फार्मा के क्षेत्र में, डेटा सेंटर के क्षेत्र में, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के निर्माण के क्षेत्र एवं रियल एस्टेट के क्षेत्र में बुन्देलखण्ड के युवाओ हेतु रोजगार का सृजन कर रहा है।


error: Content is protected !!