• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र सोनी “जीतू” द्वारा की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा।

ByBKT News24

Mar 10, 2025


 

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र सोनी “जीतू” द्वारा की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा।
लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्रा के निर्देशन में निर्वाचित प्रदेश के समस्त पदाधिकारी के नामांकन सूची को घोषित किया
जीतू सोनी जी के साथ सभा में महामंत्री योगेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री संत मिश्रा प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने व्यापार मंडल कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा टीम के गठन से संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी,
सत्र 2025- 28 के लिए प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष में आलोक जैन मयूर (ललितपुर) मनीष त्रिपाठी (कानपुर) अरविंद मिश्रा (मथुरा) प्रदेश युवा उपाध्यक्ष में दीपक मिश्रा (हमीरपुर ) दीपेंद्र बुधौलिया (हमीरपुर राठ) गौरववल्लभ गुप्ता (शाहजहांपुर) अनिल सेठ बनारस योगेश रखवानी (आगरा) दिलीप गुप्ता (बाँदा) उन्नीकृष्णन (कानपुर ग्रामीण) अमित निखरा (उरई ) गणेश वासुदेव (एटा) अंकुर श्रीवास्तव, अरुण राय (झांसी) अंबुज दयाल ( कानपुर ) मोहम्मद अनीस( रायबरेली) अभिनव गुप्ता (कासगंज) देश दीपक यादव (फिरोजाबाद) संयुक्त महामंत्री किशोर बुधरानी (आगरा) अभिजात सिंह (बलिया) अंकुश गुप्ता (बरेली) लक्ष्मण प्रसाद (शाहजहांपुर) के साथ 21 मंत्री एवं 12 संगठन मंत्री व पूर्वांचल एवं पश्चिमांचल क्षेत्र के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री की भी घोषणा हुई।
सभी नव मनोनीत पदाधिकारीयों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अपने घोषित कार्य क्षेत्रों में व्यापार मंडल का गठन करे,संगठन को विस्तृत व मजबूत करें ,
आगामी 23 मार्च 2025 क़ो होने वाले प्रदेश के व्यापारियों का सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी भाग लेंगे,
झांसी से अरुण राय प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदीप त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, उमर सिद्दीकी जिला महामंत्री बनाए गए!

युवा व्यापार मंडल की प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाकर एकजुटता का संचार किया जाएगा, ताकि व्यापारी वर्ग पर होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जा सके।

 


error: Content is protected !!