पर्व में गड़बड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम
संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
एरच (झांसी)। होली और रमजान को लेकर उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने 13 मार्च गुरुवार देर शाम को एरच थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। उपजिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनमें सुरक्षा का भाव जागृत किया। उन्होंने कहा रंगों का पर्व होली और रमजान शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा है और नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।