• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

देश में सामाजिक परिवर्तन के* *महानायक थे मान्यवर कांशीराम* *साहब* *रामबाबू* *चिरगईया*

ByBKT News24

Mar 15, 2025


 

*देश में सामाजिक परिवर्तन के* *महानायक थे मान्यवर कांशीराम* *साहब* *रामबाबू* *चिरगईया*

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज दिनांक 15 मार्च 2025 को देश में सामाजिक परिवर्तन के महानायक बामसेफ, डी एस फोर, व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी की 91 भी जयंती इलाइट चौराहे पर स्थित होटल प्रकाश रीजेंसी में विचार गोष्ठी समारोह का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य झांसी मंडल प्रभारी रामबाबू चिरगईया जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद झांसी जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू ने की। मुख्य अतिथि रामबाबू चिरगईया ने अपने संबोधन में कहा कि बहुजन समाज में राजनीतिक चेतना मान्यवर कांशीराम साहब जी ने जगाने का काम किया। उन्होंने 42000 किलोमीटर साइकिल चलाकर देश के दबे कुचले शोषित पिछड़े समाज के लोगों को जागरूक करके वोट के अधिकार को समझाया और उनमें राजनीतिक चेतन पैदा की। उसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में दलित मूवमेंट ने चार बार सरकार बनाने का काम किया। जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू सिंह ने अपने संबोधन में कहा मान्यवर कांशीराम साहब ने अपना संपूर्ण जीवन अपना घर परिवार छोड़कर देश के करोड़ दलित शोषित पिछड़े लोगों को अपना परिवार माना। कैलाश पाल ने अपने संबोधन में कहा बहुजन समाज पार्टी बनने से पहले ओबीसी समाज को कोई पूछता नहीं था ।और जब प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी तब पिछड़े समाज को उनके हक और अधिकार देने का काम किया बहुजन समाज पार्टी ने किया । पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा कि आज मान्यवर कांशीराम साहब के फोटो पर माला सभी पार्टियों चढ़ाती हैं लेकिन उनके विचारों पर ताला डालने का काम किया जाता है।विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी मुन्ना पाली, जिला प्रभारी मेवालाल, बामसेफ जिला संयोजक डॉक्टर प्रवीण शशि, गरौठा विधानसभा प्रभारी लल्ला यादव पसौरा, ओमप्रकाश सविता, नीरज गुप्ता,संजय श्रीवास ,घनश्याम कुशवाहा, रामबाबू बाल्मिक, साबिर खान, अमित वर्मा, बीके गौतम आदि ने मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर झांसी विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर पवया, बबीना विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल, गरौठा विधानसभा अध्यक्ष अनिल सरदार, मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष श्रेयांश दिनकर, आरिफ मंसूरी ,रघुवीर पाल ,वंदना अहिरवार, दुर्गेश नंदनी, नीरू भारती, बी बी एफ संयोजक राजेश राव ,विवेक अहिरवार ,विवेक वर्मा, शिवम चौधरी ,हिमालय राजपूत, महेंद्र चौधरी ,महेंद्र डीएम, राजेंद्र भोजला, जगदीश पुजारी ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र अहिरवार, अजय चौधरी, सुजीत गौतम, हरिकृष्ण बरार, चंदन बाल्मिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक का संचालन जिला महासचिव संतोष राज वर्मा ने किया।
आभार जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!