• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

इस्कॉन मंदिर में खेली गई फूलों की भव्य होली

ByBKT News24

Mar 15, 2025


इस्कॉन मंदिर में खेली गई फूलों की भव्य होली

== श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव पर भक्ति में झूमें श्रद्धालु

झांसी। इस्कॉन मंदिर में श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्मोत्सव पर शनिवार को फूलों की भव्य होली खेली गई। चित्तचोर प्रभु ने ब्रज के मधुर गीत गाये। भक्तों ने मनमोहक भक्ति नृत्य किया। भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पण किया गया। मॉरीशस के सुंदर चैतन्य स्वामी ने श्री चैतन्य महाप्रभु की महिमा का वर्णन किया। मंदिर में सुबह मंगला आरती हुई। अभिषेक, श्रंगार, आरती गौ पूजन एवं गुरु पूजा के पश्चात हरिनाम संकीर्तन हुआ। शाम को फूलों की होली के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ महिलाओं ने भी श्रद्धा भक्ति के साथ महिलाओं ने भी बढ़कर फूलों की होली खेली मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास जी ने बताया कि आज झांसी के 1000 किलो फूलों द्वारा फूलों की होली इस्कॉन मंदिर में खली। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ,सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ,राजीवअग्रवाल,अशोक सेठ,अजय अग्रवाल,मुकेश सिंघल, आरके टेलर, अशोक गुप्ता, व्रज जन रंजन दास,प्रिये गोविंद बंधु दास ,दामोदर बंधू दास, भक्त रोशन, भक्त विपिन, कन्हाई ठाकुर, पुष्पेंद्र, रमेश राय,मनीष नीखरा, सुन्दर मोहन दास,महिलाओं में प्रियता रावत ,शालिनी गुरबक्शनी और शिवाली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे! संयोजक पीयूष रावत ने आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!