नामदेव समाज, झाँसी का होली मिलन उत्सव रंगोत्सव के अवसर पर श्री बाँके बिहारी मंदिर नामदेव समाज मानिक चौक झाँसी में पं० रवि शर्मा सदर विधायक के मुख्य आतिथ्य में व राजेन्द्र कुमार नामदेव राजू की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री बॉके बिहारी व राधिका किशोरी के सानिध्य में फूलो व चन्दन की होली खेली गई। कार्यकम का विशेष आकर्षण राधा कृष्ण के स्वरूप के नृत्य ने लोगो का मनमोह लिया। समाज के सभी लोगो ने एक दूसरे पर फूल बरसाये, चन्दन लगाया व एक दूसरे को मगंल कामनाये दी। इस अवसर पर बुन्देली भजन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित समाज बन्धुओ ने भाव विभोर होकर नृत्य किया। इस अवसर पर सदर विधायक नें समाज की एकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की व होली की बधाई दी।
कार्यक्रम में, जी०डी० नामदेव, भारतेन्द, राम कृष्ण, राम सिंह, गौरव, प्रदीप, राम बाबू संजय आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यकम में कैलाश, सुरेश कुमार संजय, दिनेश, लखन, विजय, महेश,राम बाबू, नारायण,कृष्ण गोपाल,दिनेश, बृजमोहन, राम किशन कौशल, दीपक, प्रमोद, पृथवी नाथ कोपरा, वीरेन्द्र, जगदीश, हरिओम, सतीश, रिपुसूद, सतीश, कोमल, सुनील, बबलू, सोनू, अशोकनामदेव, कालीचरण, कैलाश,श्रीमती कुसुम, आरती महेन्द्र, संगीता, चमेली, चाँदनी,किरन, मंजू ,वन्दना, गायत्री,अंजली ,राखी,उम्रा,शोभना, अंगूरी,आदि उपस्थित रहें
कार्यक्रम का संचालन श्री रूपेश कुमार नामदेव व आभार व्यक्त श्री जी०डी० नामदेव द्वारा व्यक्त किया गया।