• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

संचारी रोगों पर हो सीधा वार” ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय/ नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाए साफ-सफाई और फागिंग अभियान

ByBKT News24

Mar 19, 2025


“संचारी रोगों पर हो सीधा वार” ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय/ नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाए साफ-सफाई और फागिंग अभियान

** जनपद में 01अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान,10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 चलेगा दस्तक अभियान

** दस्तक अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर लोगों को हीट वेव से बचाव की दें जानकारी

** अभियान के दौरान लोगों को किया जाए जागरूक, बासा खाना व खुले में रखे पदार्थों को ना खाने की दें जानकारी

** ग्रामीण क्षेत्र में हीट स्ट्रोक से कैसे बचा जाए उसके उपायों की भी जानकारी देना सुनिश्चित करें

** संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सीडीओ की अपील, घरों में अथवा आसपास /साफ गंदा पानी, कचरा आदि एकत्र ना होने दें

** ब्लॉक स्तर पर संवेदीकरण बैठक/कार्यशाला में दी गई जानकारियों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए

** डीएम ने दिए निर्देश कि विशेष संचारी रोग निंयत्रण अभियान में माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें

जनपद में 01अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान की सफल संचालन हेतु अन्तर्विभागीय समीक्षा जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने करते हुए कहा कि अभियान की सफलता बनाए गए माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करने पर ही संभव है, अतः माइक्रोप्लान संवेदनशील होकर बनाया जाए। उन्होंने बैठक में कहा कि यदि समस्त विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें तो परिणाम बेहतर और सुखद मिलेंगे।
अभियान की सफलता के लिए समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि मलेरिया और डेंगू से बचा जा सके। उन्होंने बड़ागांव,झाॅसी नगर,मऊरानीपुर एंव बबीना में डेंगू के केस बढ़ने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं अभियान से जुड़े अन्य लोगों को क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में पानी व घरों के आसपास गंदा पानी एकत्र ना होने दें। इसके साथ ही साथ साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखें। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को बासा भोजन और खुले में रखे खाद्य पदार्थों को खाने को ना दें साथ ही लोगों को भी खुले में रखें खाद्य पदार्थों को ना खाने की जानकारी दें ताकि मलेरिया और डेंगू से अपना और परिवार का बचाव किया जा सके।
उन्होने अभियान से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के आदेशानुसार विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान व दस्तक अभियान द्वारा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ अभियान की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने सहयोगी विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अंतर विभागीय बैठक, स्थानीय निकायों की संवेदीकरण बैठक, ब्लाक स्तरीय ग्राम विकास अधिकारियों का संवेदीकरण, ब्लॉक स्तर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण प्रत्येक दशा में पूर्ण करते हुए अभियान को सफल बनाएं, उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि किसी भी दशा में कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया कि संचारी रोग अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों द्वारा समस्त वार्डाे में प्रतिदिन नाली, नालों की सफाई, कचरा निस्तारण फागिंग आदि कराने के साथ सभी वार्डाे में विशेष सफाई अभियान चलाकर पूर्व की भांति सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और वार्डवासियों को संचारी रोग के बचाव के लिए घर व आस-पास सफाई रखने के प्रति जागरूक भी करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग/छिड़काव एवं गांवों में विशेष सफाई अभियान के दौरान गलियों, नालियों आदि की सफाई, झाड़ियों की कटाई, संचारी रोग से बचाव हेतु ग्रामवासियों के साथ बैठक, प्रभात फेरी, जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जाये तथा पशु पालन विभाग द्वारा सूकर पालकों का चिन्हींकरण कर आबादी से दूर स्थापित करने हेतु प्रेरित करना और पोल्ट्री व्यवसाय के लोगों को संचारी रोग से बचाव तथा सफाई आदि के बारे में सूचित/संवेदीकृत किया जाये।
जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारियों को ताकीद करते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही ना होने पाए इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक में नोडल अधकारी डॉ0 उत्सव राज पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट ने जिले में अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्य एवं दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने पंचायती राज विभाग एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी।उन्होंने पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहाल विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग द्वारा अभियान में
किये जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय, सीएमएस पुरुष डॉक्टर पीके कटियार, सीएमएस महिला हॉस्पिटल डॉ0 राज नारायण, एसीएमओ डॉ राजीव भदौरिया, एसीएमओ डॉ एन के जैन, डॉ रवि शंकर, डॉक्टर उत्सव राज, डाॅ विजय श्री शुक्ला सहित समस्त एमओआईसी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————————————‐–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!