• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

श्री गणेश सत्संग भवन परिवार ने मनाया भव्य होली मिलन समारोह*

ByBKT News24

Mar 20, 2025


*श्री गणेश सत्संग भवन परिवार ने मनाया भव्य होली मिलन समारोह*
झाँसी । संस्कार भारती, सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान, बुन्देलखण्ड गम्मत मण्डल, तरकश लोक कला एवं संस्कृति समिति, कुशवाहा मित्र उत्थान समिति आदि संस्थाओं का संयुक्त भव्य होली मिलन समारोह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ रवींद्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
मुख्य अतिथि का स्वागत संस्कार भारती महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने तिलक चन्दन कर, माला पहनाकर एवं साफा पगड़ी बांधकर किया ।
डॉ रवींद्र शुक्ल ने सभी कलासाधकों को होली पर्व की बधाई देते हुए होली को भारतीय संस्कृति संस्कारों का प्रतीक बताया ।
कार्यक्रम में श्री गणेश बुंदेलखंडी गम्मत मंडल के कलाकारों द्वारा ईश्वरी की फाग एवं होली के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति की गई। कलाकारों में मुन्ना मासूम, सतीश खरे, वीरेंद्र कुशवाहा, ऋषि कुशवाहा, अतर सिंह, नंदा, मीणा, सुधा गुप्ता, गोकुल कुशवाहा, जोकर बलिराम रंगीला, नृतक कमलेश वर्मा आदि शामिल रहे ।
कोषाध्यक्ष अशोक गोस्वामी, हरनारायण सविता, इंजीनियर प्रेम कुमार प्रजापति, महेंद्र वर्मा, रंजना कुशवाहा, फूलवती कुशवाहा, जमुना प्रसाद कुशवाहा, राकेश शर्मा, अतर सिंह हसारी, मनु कुशवाहा, किशोरी कुशवाहा संयोजक एवं अध्यक्ष श्री शिवनाथ कुशवाह, सुशील कुशवाहा, हरि सिंह कुशवाहा, सावित्री कुशवाहा, मुकुल शर्मा, पार्थ, सोनू बॉथम आदि उपस्थित रहे ।
संस्कार भारती के विभाग प्रमुख, अध्यक्ष सर्वहित सर्वोपरि संजय राष्ट्रवादी द्वारा संचालन किया गया, अंत में संस्कार भारती के महामंत्री सीता राम कुशवाहा द्वारा सभी का आभार बुंदेली गीत हमारी राम राम ले जइयो से कार्यक्रम का समापन किया गया ।


error: Content is protected !!