भागवत सत्संग मण्डल के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा की निकली भव्य मंगल कलश यात्रा एवं नगरा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
झाँसी – भागवत सत्संग मण्डल के तत्वावधान में श्री गांधी मंच नगरा हाट का मैदान प्रेमनगर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूरे प्रेमनगर सम्पूर्ण क्षेत्र निकली भव्य मंगल कलश यात्रा एवं नगरा महोत्सव का शुभारंभ हुआ और कलश यात्रा में ढोल,डी.जे.,बग्गी सहित भगवान की झांकी रही। सर्वप्रथम पूजन-अर्चन मुख्य संयोजक योगेंद्र सिंह यादव (बबली) एवं मुख्य परीक्षित श्रीमती सरोज श्री रामआसरे गुप्ता ने किया व राष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य साध्वी वंदना उपाध्याय ने कहा कि मंगल कलश यात्रा में चलने से आत्मा-पवित्र एवं धरा सिद्ध हो जाती है और कलश यात्रा से व्यक्ति के जीवन मे बुद्धि एवं विवेक निर्मल हो जाता है मंगल कलश यात्रा का जीवन मे बड़ा महत्व है तथा इस अवसर पर मुख्य रूप पं.मैथिलीशरण मुदगिल,पं.श्यामसुंदर अवस्थी,पं.मिथलेश मिश्रा,नरेश मिश्रा,दीपचंद्र,इंद्रपाल सिंह खनूजा,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,महेश साहू,जगदीश कुशवाहा नन्ना,आर.पी.झा,प्रदीप सेन,पप्पू,मयंक सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया और अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।