बुंदेलखंड महाविद्यालय NSS शिविर: स्वास्थ्य परीक्षण, जल संरक्षण संगोष्ठी व प्रतियोगिताओं का आयोजन
बुंदेलखंड महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की चारों इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का आयोजन डी ए वी इंटर कॉलेज, झांसी में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नरेंद्र गुप्ता के निर्देशन में स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें दंत चिकित्सक डॉ. अमित यादव ने दंत परीक्षण एवं फिजिशियन डॉ. नितीश रावत ने सामान्य शारीरिक बीमारियों की जांच की। बौद्धिक सत्र में “जल संरक्षण” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता प्रो. योगेश्वर सिंह (रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय) ने जल संरक्षण के उपायों और मोटे अनाजों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ता डॉ. अनिल कुमार राय ने वर्षा जल संचयन के विभिन्न स्रोतों की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव शेखर सिंह के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज का आयोजन हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. उमेश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का संचालन एवं डॉ. चंचल कुमारी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. अजय कुमार प्रजापति, डॉ. अजीत गुप्ता सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।